‘तेरा तो एनकाउंटर करुंगा…’ पैसे नहीं दिए तो दरोगा ने धमकाया, नहीं हुई सुनवाई तो कोर्ट पहुंचा स्टूडेंट

कानपुर यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने नवाबगंज में रहने वाले एक दारोगा पर शराब के पैसे मांगने और एनकाउंटर की धमकी देने का आरोप लगाया है. छात्र का आरोप है कि दारोगा ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उससे और उसके दोस्त के साथ मारपीट की और जातिसूचक गालियां दीं.

यूपी पुलिस सांकेतिक तस्वीर

कानपुर यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट ने दारोगा पर शराब के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया है. जब स्टूडेंट ने कहा कि वो पैसे नहीं देगा तो दरोगा ने उसका फर्जी एनकाउंटर करने की धमकी दी. स्टूडेंट का आरोप है कि दारोगा ने अपने 8- 10 पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसके और उसके साथी के साथ मारपीट भी की. जब पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया तो छात्र ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश पर दारोगा, मकान मालिक के साथ-साथ 10 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.

झांसी के रहने वाले स्टूडेंट सचिन चंद्रा कानपुर यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई कर रहा है. पढ़ाई के लिए उसने नवाबगंज में रहने के लिए किराए पर रूम लिया. उस कमरे में वो अपने दोस्त कुनाल के साथ रहता है. सचिन का आरोप है कि उसके बगल में दारोगा निखिल शर्मा रहते है जो आए दिन शराब पीने के लिए पैसे मांगा करते थे.

जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करके की मारपीट

अक्टूबर 2024 में निखिल शर्मा अपने साथ कुछ पुलिसकर्मियों के साथ आए और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे. सचिन के मुताबिक, वो स्थिति खराब देखकर अपने कमरे में चला गया. लेकिन, दारोगा अपने साथियों के साथ कमरे में आ गए और जातिसूचक शब्दों के साथ उसके और मित्र के साथ मारपीट की.

सचिन चंद्रा का आरोप है कि उसने जब पुलिस में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करानी चाही तो उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई. उल्टा निखिल शर्मा ने अपनी पत्नी की तरफ से उसके खिलाफ झूठा केज दर्ज करा दिया है. इसके बाद सचिन चंद्रा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. स्पेशल जज एससी/एसटी ने पुलिस से आख्या मांगी उसके बाद केस दर्ज करने का आदेश दे दिया. कोर्ट के आदेश पर दारोगा निखिल शर्मा, मकान मालिक भूपेंद्र और कुछ अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न समेत दूसरी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.