कानपुर में किन्नर और 12 साल के मुंहबोले भाई की हत्या, मारकर दीवान बेड में भर दिया था शव

कानपुर के हनुमंत विहार में उस समय हंगामा मच गया, जब एक कमरे में किन्नर और उसके भाई का शव मिला. रक्षाबंधन के दिन दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलने से हर कोई दंग रह गया था. दोनों ही रिटायर्ट फौजी के घर किराए पर रह रहे थे. जब मां की बात किन्नर काजल से फोन पर नहीं हुई तो वो उसे किराये के घर जा पहुंची. वहां की तस्वीर देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

काजल और देव (फाइल फोटो) Image Credit:

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ही कमरे में दो लोगों की हत्या से कोहराम मच गया है. ये घटना हनुमंत विहार के खाड़ेपुर के पास की है. जहां रक्षाबंधन के दिन एक किन्नर और उसके भाई की हत्या कर दी गई. एक किन्नर और उसके 12 साल के मुंहबोले का शव एक कमरे में मिला. हत्या करने वाले लोगों ने किन्नर के शव को दीवान बेड के अंदर छिपा दिया था. वहीं उसके भाई का शव बेड के बाहर कमरे के फर्श पर पड़ा मिला. दोनों एक-दूसरे के साथ खुशी-खुशी रहते थे. दोनों कानपुर में एक किराए के मकान में ही रहते थे. मां के फोन आने की वजह से हत्या की जानकारी हो सकी.

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के किस्नी के धरमंगदपुर गांव की रहने वाली गुड्डी की बेटी काजल थी. काजल किन्नर थी और उसकी उम्र 25 साल थी. वो घर से दूर कानपुर में रहती थी. उसने देव नाम के बच्चे को गोद लिया था. देव की उम्र 12 साल थी. काजल उसे अपना मुंहबोला भाई मानती थी.

रिटायर्ट फौजी के यहां किराए पर रहती थी काजल

वैसे तो काजल काई सालों से कानपुर में रहती थी. लेकिन, हाल में लगभग एक महीने पहले उसने जरौली के रहने वाले रिटायर्ड फौजी अभिमन्यु का घर में किराए पर लिया था. चार दिन से काजल का मोबाइल बंद आने पर उसकी मां शनिवार को हनुमंत विहार पहुंचीं. घर का मेन गेट अंदर से बंद था. मकान मालिक को सूचना देकर दरवाजा खोला गया तो अंदर से तेज दुर्गंध आ रही थी. कमरे में पहुंचने पर देव का शव फर्श पर और काजल का शव दीवान के अंदर मिला. कमरे से काजल का आईफोन और अन्य कीमती सामान गायब था.

घटना की सूचना पर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी, एडीसीपी साउथ योगेश कुमार और एसीपी नौबस्ता चित्रांशू गौतम फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे और वहां से सबूत जुटाए. तलाशी के समय कमरे में शराब की बोतल भी बरामद हुई. डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि किन्नर का शव दीवान बेड के अंदर और उसके भाई का शव बेड के बाहर था. शव को देखने से लग रहा है कि तकरीबन चार दिन पहले दोनों की मौत हुई है.

सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है तलाश

घरवालों के मुताबिक, काजल के घर आने जाने वाले दो युवकों पर आशंका जताई है. सूचना के बाद पुलिस दोनों संदिग्ध युवकों की तलाश में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और तकनीकी सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. वहीं, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस अधिकारियों का कहना है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.