
Kasganj में गजब हो गया! 2 दिन पहले बनी सड़क बंदे ने हाथों से उखाड़ डाली
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के विकासखंड कासगंज में नगला मुंडा ग्राम पंचायत और तिलसई खुर्द को जोड़ने वाली लगभग 4 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. करीब 40 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही इस सड़क पर PWD विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से बिना मानक के काम हुआ. दो दिन पहले बनी सड़क अब जगह-जगह टूटने लगी है, खासकर किनारियां धंस रही हैं. नदरई स्थित जयपुरिया स्कूल से नगला मुंडा तक का यह रोड ग्रामीणों के लिए वरदान था, लेकिन घटिया सामग्री से बना होने से जल्द ही खराब हो गया.