दिशा पाटनी की बहन मुरादाबाद सड़क हादसे की चश्मदीद, कहा- डेढ़ घंटे लोग तपड़ रहे, बच सकती थी जानें
मुरादाबाद में रोडवेज बस ने पीछे से एक ऑटो को रौंद दिया. इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हुई है. पांच गंभीर रूप से घायल हैं. एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन इस हादसे की चश्मदीद हैं. उन्होंने हादसे का मंजर बताते हुए मानवीयता पर सवाल उठाए. साथ ही कहा कि कई जान बचाई जा सकती थी.
मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रविवार को यह भीषण सड़क हादसा हुआ था. मेरठ डिपो की बेकाबू रोडवेज बस ने एक ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. यह हादसा कटघर थाना में दोपहर 3 बजे मूंडापांडे इलाके के जीरो प्वाइंट पर हुआ. ऑटो चालक अपने परिवार के साथ शादी समारोह में जा रहा था. ऑटो में 11 लोग सवार थे, 6 की मौत हो गई.
जब यह हादसा हुआ, एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू पाटनी भी वहीं से गुजर रही थीं. खुशबू पाटनी ने एक वीडियो जारी कर धटनास्थल पर उस भयावह मंजर को बताया. खुशबू ने बताया कि हाईवे पर लोग चीख-चिल्ला रहे थे, जब उन्होंने घायलों और डेडबॉडी की मदद शुरू की, तो मौके पर मौजूद लोग मदद के बजाय वीडियो बना रहे थे.
लोगों ने मदद नहीं की, ये रवैया ठीक नहीं
मेजर खुशबू पाटनी ने घटना स्थल पर जो देखा और महसूस किया, उसे सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया है. खुशबू ने बताया कि वह वहां से गुजर रही थीं, हादसा देखने के बाद रुक कर लोगों की मदद में जुट गईं. उन्होंने खुद घायलों को उठाकर किनारे किया, जिससे उनके कपड़े खून से लथपथ हो गए. लेकिन पास खड़े लोग वीडियो बनाते रहें.
उन्होंने वीडियो बनाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हादस के समय वहां खड़े लड़कों ने कोई मदद नहीं कि बल्कि वीडियो बना रहे थे. ये रवैया ठीक नहीं है. भारतीय नागरिक होने के नाते ये रवैया ठीक नहीं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मदद करने से न डरें कि उन पर पुलिस केस हो जाएगा. हमे हमेशा हेल्प करनी चाहिए.
‘…तो कुछ लोगों की जान बच सकती थी’
मेजर खुशबू पाटनी ने कहा कि उन्होंने घटनास्थल से एंबुलेंस को कॉल किया. लेकिन उनके अनुसार, एंबुलेंस को आने में डेढ़ घंटा लग गया. इस देरी के कारण लोग सड़क पर तड़प रहे थे, यह भयावह थी. उन्होंने कहा, ‘सोचिए, डेढ़ घंटे तक लोग तड़पते रहे. अगर उन्हें समय पर इलाज मिल जाता तो कुछ लोगों की जान बच जाती.’
टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो चकनाचूर हो गया और शव सड़क पर बिखर गए. मृतकों में 12 साल की मासूम अनन्या भी शामिल है. हादसे के बाद गांव अब्दुल्लापुर में मातम पसर गया, किसी के घर चूल्हा नहीं जला और जब एक साथ छह अर्थियां उठीं तो हर किसी की आंखें नम हो गईं. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.