नोएडा-गाजियाबाद में सांसों का संकट, आज लखनऊ में क्यों खराब हुई हवा? AQI पहुंचा 461 पार

नोएडा और गाजियाबाद के बाद अब लखनऊ में भी वायु प्रदूषण का कहर है. राजधानी का AQI 461 पार कर गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन हो रही है. घने कोहरे और जहरीली हवा के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच के टॉस में देरी हो रही है.

मास्क लगाकर आए खिलाड़ी

राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में पहले से ही सांसों का संकट था. अब राजधानी लखनऊ की भी हवा खराब हो गई है. राजधानी में बुधवार को AQI 461 के आंकड़े को भी पार कर गया. आलम यह था कि घर से बाहर निकलते ही लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उधर, प्रदूषण और घने कोहरे की वजह से भारत-साउथ अफ्रीका चौथा टी-20 मैच में देरी हो रही है.

लखनऊ का इकाना स्टेडियम इस समय घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है. इस कोहरे और धुंध की वजह से मैच देखने के लिए उम्मीद से कम दर्शक पहुंचे हैं. लोग मास्क लगार स्टेडियम पहुंच रहे हैं. वहीं इस धुंध की वजह से टॉस में देरी हो रही है. दो बार ग्राउंड का मुआयना करने के बाद मैच रेफरी और एम्पायर्स ने टॉस रात में आठ बजे तक के लिए टाल दिया है. अब 8 बजे दोबारा मुआयना करने के बाद टॉस का फैसला लिया जाएगा.

सुबह से ही स्थिति खराब

राजधानी लखनऊ में आज सुबह से ही हवा का स्तर बहुत खराब है. हवा इस कदर जहरीली हो गई हैं कि लोग घर से बाहर निकलते ही लोगों की आंखों में जलन के साथ आंसू छलक जा रहे हैं. इस प्रदूषित हवा में सांस लेने से गले में भी जलन होने लगी है. गली मोहल्ले से लेकर मुख्य सड़कों तक पर धुंध छायी है. मौसम विभाग के मुताबिक इस समय लखनऊ में एक्यूआई 461 का आंकड़ा पार कर चुका है.

प्रदूषण विभाग ने दिया अलग आंकड़ा

लखनऊ में प्रदूषण को लेकर उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन आरपी सिंह ने अलग ही आंकड़ा दिया है. उन्होंने कहा कि गूगल पर नजर आ रहा आंकड़ा सही नहीं है. उन्होंने बताया कि विभाग के पास एकोरेट डेटा है. इसके हिसाब से इकाना स्टेडियम के पास इस समय AQI महज 174 है. उन्होंने कहा कि इस समय लखनऊ में घना कोहरा है. हालांकि हवा की स्थिति ठीक है.