Akhilesh Yadav का BJP पर बड़ा तंज, बोले- गोमती से ज्यादा गंदी हो गई है

लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर तंज कसा. एक सभा में उन्होंने कहा कि गोमती से ज्यादा गंदी हो गई है भाजपा, अब तो गोमती भी शर्मिंदा हो रही है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. उन्होंने PDA गठबंधन को मजबूत बताते हुए 2027 में सपा की वापसी का दावा किया. बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे सियासी घमासान मच गया.