Bihar चुनाव के बाद UP चुनाव को लेकर मंथन शुरू, 2027 में साथ लड़ेगी कांग्रेस-सपा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में महागठबंधन (MGB) को बुरी हार मिली. इस हार के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान UP में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बड़ा संकेत दिया. अखिलेश ने कहा, ‘हमारा सिद्धांत है दोस्त कमजोर हो उसका साथ नहीं छोड़ते.’ अखिलेश के इस बयान से 2027 UP चुनावों में SP-कांग्रेस गठबंधन की संभावना मजबूत लग रही है. गौरतलब है कि सपा और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव मिलकर ही लड़ा था और यूपी की 80 में से 43 सीटों पर जीत हासिल की थी.
More Videos
‘मर्सिडीज वाले गमला चोर’ पर बवाल, Akhilesh Yadav का CM योगी पर तीखा पलटवार!
बिहार में मायावती-ओवैसी का ‘मेल’, ’27’ में बिगाड़ेंगे सपा-कांग्रेस का ‘खेल’?
Janta Darbar में आई महिला की समस्या का CM योगी ने मौके पर किया समाधान, हो रही तारीफ!




