Janta Darbar में आई महिला की समस्या का CM योगी ने मौके पर किया समाधान, हो रही तारीफ!
लखनऊ की रहने वाली एक गरीब महिला ने सोमवार सुबह ‘जनता दर्शन’ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. आर्थिक तंगी का रोते हुए बयान देते हुए महिला ने बताया कि सात महीने के बेटे को हृदय संबंधी गंभीर बीमारी है. इलाज का खर्च वहन करना मुश्किल हो गया है. किराए के मकान में रहने वाले परिवार का कोई सहारा नहीं. मुख्यमंत्री ने महिला का दर्द सुनते ही तत्काल स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए. एंबुलेंस बुलाई गई और बच्चे को केजीएमयू (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) ले जाया गया. वहां इलाज शुरू हो चुका है. योगी ने अधिकारियों को बेहतर उपचार का आदेश दिया.




