अखिलेश पर ब्रजेश पाठक का पलटवार- सनातन पर हमला करने वाले…

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के हालिया बयानों पर तीखा पलटवार किया. अखिलेश के ‘घुसपैठिया’ वाले तंज पर ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘सपा वोटों की खातिर तुष्टीकरण की राजनीति करती है… समाजवादी पार्टी को स्वयं चिंतन-मनन करना चाहिए.’ उन्होंने सपा को ‘राजनीतिक रूप से भटका हुआ’ बताया, जो विकास के बजाय विभाजन पर फोकस करती है. पाठक ने अखिलेश को ‘भ्रमित’ करार दिया और कहा कि UP की प्रगति सपा की पुरानी ‘अपराधी संरक्षण’ नीति से उलट है.