
दीपावली से पहले यूपी की जनता को 440 वोल्ट का झटका! 6 गुना बढ़े दाम
उत्तर प्रदेश में ऊर्जा विभाग के एक मनमाने फैसले ने हजारों गरीब परिवारों के घरों में अंधेरा फैलाने का खतरा खड़ा कर दिया है. विभाग ने नए बिजली कनेक्शन के साथ स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए 6016 रुपये जमा करना अनिवार्य कर दिया है. दरअसल, केंद्र सरकार की RDSS योजना के तहत इन मीटरों को फ्री में लगाने का आदेश है. इसके बावजूद यूपी में बिना विद्युत नियामक आयोग की अनुमति के इस वसूली को लागू कर दिया गया है. जिसका नतीजा है कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार चाहकर भी अब बिजली कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं. उत्तर प्रदेश उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने इसे गरीबों के साथ सीधी नाइंसाफी बताया है.