
‘अगर यमराज से टिकट कटवाना हो तो बेटी से छेड़छाड़ करके दिखा दे’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेटियों की सुरक्षा को लेकर छेड़खानी करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है. 15 अक्टूबर को लोक भवन में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ‘अगर बेटी की सुरक्षा से खिलवाड़ किया, तो अगले चौराहे पर यमराज टिकट काटने के लिए खड़ा होगा, यमराज से टिकट कटवाना हो तो बेटी से छेड़छाड़ करके दिखा दे.’ सीएम योगी ने कहा, ‘अब पूरा UP हमारा परिवार है… बेटी-बहनों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है… मिशन शक्ति के तहत सख्ती बरती जा रही है.’