‘स्वामी प्रसाद मौर्या ने मायावती-अखिलेश की पूजा की, वो अतृप्त आत्मा हैं’
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन धर्म पर विवादित बयानों पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तीखा हमला बोला. प्रमोद कृष्णम ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने 15-20 साल मायावती की पूजा की, उसके बाद अखिलेश यादव की पूजा की… BJP की पूजा की, कभी भी अपनी पत्नी की पूजा नहीं की… मौर्या अपनी पत्नी की पूजा करेंगे तो ये सनातन का हिस्सा बनेगा. मौर्य को उन्होंने ‘अतृप्त आत्मा’ करार दिया और कहा कि मायावती-अखिलेश की पूजा करके उन्हें बहुत कुछ मिला, वो व्याकुल भारत की तरह भटक रहे हैं.




