लखनऊ के क्लब में चले लात घूंसे, फायरिंग के बाद भी चुप रही पुलिस; अब नपे कोतवाल-SI

लखनऊ के समिट बिल्डिंग के बार और क्लब में हुई हिंसक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर और दरोगा को सस्पेंड कर दिया है. यह घटना 30 अगस्त की रात का है. आरोप है कि इसमें कुछ लोगों ने बार मैनेजर के साथ मारपीट की और पिस्टल तानकर डराया धमकाया था.

लखनऊ के समिट बिल्डिंग में बवाल का वायरल हुआ वीडियो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित समिट बिल्डिंग के बार और क्लब में 30 अगस्त की रात हुए बवाल का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस घटना में अराजक तत्वों ने बार मैनेजर पर पिस्टल तानकर धमकाया था. फायरिंग की थी और कुर्सियां फेंककर मारपीट की थीं. उस समय सबकुछ जानकार भी पुलिस चुप रही, लेकिन सोमवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नरी लखनऊ ने विभूति खंड थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह और समिट बिल्डिंग चौकी इंचार्ज सूर्यसेन कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है.

पुलिस कमिश्नर ने दोनों अफसरों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं. इसी क्रम में विभूति खंड थाने का प्रभार फिलहाल हसनगंज थाना प्रभारी अमर सिंह को सौंपी गई है. जानकारी के मुताबिक 30 अगस्त की देर रात समिट बिल्डिंग के दो बार और क्लब में दो घंटे के अंदर दो बार बवाल हुआ था. पहली घटना रात करीब 11 बजे की है. इसमें दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. हमलावरों ने बार मैनेजर मोहम्मद हम्जा खान को वॉशरूम के पास खींचा और पिस्टल तानकर धमकाया. दूसरी घटना रात 12:40 बजे साइबर हाइट्स के पास हुई. यहां बार मैनेजर की गाड़ी रोककर हमला किया गया.

आरोप है कि हमलावरों ने पिस्टल की बट से उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ा और मैनेजर के सिर पर पिस्टल से प्रहार किया. इस दौरान दो राउंड फायरिंग भी हुई. वहीं बार के अंदर कुर्सियां फेंककर मारपीट की गई. सोमवार को इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो को पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने गंभीरता से लेते हुए एसीपी विभूति खंड को जांच सौंपी. वहीं जांच में मामले की पुष्टि होने के बाद उन्होंने थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज सूर्यसेन कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है. इनके ऊपर आरोप है कि इन्होंने घटना की जानकारी होने के बाद ना तो कार्रवाई की और ना ही उच्चाधिकारियों को सूचित किया.

पहले भी हो चुकी है घटनाएं

लखनऊ की समिट बिल्डिंग में इस तरह मारपीट की घटनाएं आम बात हैं. इससे पहले साल 2021 में माई बार में युवक-युवतियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. 2022 में क्रिसमस पार्टी के दौरान भी हंगामा हुआ था, जिसमें जय श्रीराम के नारे लगे और बेल्ट से हमले किए गए. इसके बाद ही पुलिस ने समिट बिल्डिंग में चौकी स्थापित की थी. इसके बाद भी कई घटनाएं हो गईं. इनमें से कुछ मामलों में पुलिस ने कार्रवाई भी की है.