लखनऊ में CM आवास के सामने महिला ने खुद पर डाला केरोसिन, माचिस जलाने ही वाली थी कि…

लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया है. उसके खुद पर केरोसिन उड़ेल लिया था. हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. महिला अपने साथ हुए जालसाजी से तंग थी, उसके साथ 60 लाख रुपए का धोखा हुआ है.

सीएम आवास के पास आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ में मुख्यमंत्री के आवास के पास सोमवार को एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. यह घटना सीएम योगी के आवास के सामने बने गोल्फ क्लब की है. महिला ने अचानक अपने बैग से केरोसिन से भरी एक शीशी निकाली और खुद पर डाल लिया. हालांकि, जबतक वह माचिस जला पाती वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया.

मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने समय रहते महिला को रोका लिया, जिससे बड़ी एक बड़ी घटना टल गई. पुलिस ने महिला को अपने साथ थाने ले गई. महिला का नाम रोली देवी बताया जा रहा है, वह हरदोई की रहने वाली है. रोली देवी अपने दो बच्चों के साथ सीएम आवास के पास पहुंची थी. महिला ने बताया कि उनके साथ 60 लाख का फ्रॉड हुआ है.

महिला ने अपने साथ फ्राड की आपबीती सुनाई

रोली देवी का कहना है कि उनके साथ मकान दिलाने के नाम पर 60 लाख की ठगी हुई है. उन्होंने लखनऊ में मकान लेने के लिए अपने पुश्तैनी घर को बेचा था. लेकिन वह जालसाजी का शिकार हो गई. महिला की शिकायत है कि मकान खरीदने के लिए उसने जिसे पैसे दिए थे, वो न तो मकान दिलवा रहा है और न पैसे वापस किए.

पीड़ित महिला ने हरदोई के ही रहने वाले विक्की मिश्रा पर ठगी का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि विक्की ने मकान दिलाने के लिए 60 लाख रुपये लिए थे, वो उसे ऑनलाइन पेसे ट्रांसफर किए थे. लेकिन मकान के बारे में पुछने पर टाल मटोल करने लगा. पीड़िता ने कहा कि काफी गिरगिराने पर उसे कुछ पैसे मिले, लेकिन 26 लाख रुपये अब भी बाकी हैं.

हरदोई पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

महिला ने हरदोई पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस बारे में हरदोई पुलिस के पास शिकायत लेकर भी गई थी. लेकिन किसी ने उनकी अर्जी पर कोई सुनवाई नहीं की. महिला का कहना है कि जिंदगी भर पेट काटकर उसने मकान के लिए पैसे जमा किए थे. वहीं, आत्मदाह की घटना के बाद पुलिस ने महिला को थाने ले गई है. उनसे पुछताछ की जा रही है.