कोहरे में अब ना हो कोई हादसा… सड़क पर उतरेंगे DM-SP, सीएम योगी ने दिए कड़े निर्देश
उत्तर प्रदेश में घने कोहरे से होने वाले हादसों को रोकने के लिए CM योगी ने कड़े निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी DM-SP सहित अन्य अधिकारियों को सड़कों पर उतरकर ट्रैफिक प्रबंधन सुधारने को कहा है. इसमें ब्लैक स्पॉट चिह्नित करना, रिफ्लेक्टर लगाना और स्ट्रीट लाइट ठीक करना शामिल है. वाहन चालकों से भी धीमी गति व फॉग लाइट का उपयोग कर सावधानी बरतने की अपील की है.
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को हुए अलग अलग हादसों में उत्तर प्रदेश सरकार भी दहशत में आ गई है. इन हादसों में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत को देखते हुए अब खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाली है. उन्होंने हादसों को रोकने के लिए प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, आईजी, जिलाधिकारी, कप्तानों और ट्रैफिक पुलिस बलों को अलर्ट हो जाने को कहा है. इसी क्रम में सीएम योगी ने एक गाइडलाइन जारी करते हुए अफसरों को सड़क पर उतरने के निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी ने घने कोहरे में ट्रैफिक प्रबंधन ठीक करने को कहा है. इसमें खासतौर पर सड़कों और गलियों की लाइट लगातार चेक करने और जहां कहीं भी खराब हो, तत्काल उसे ठीक कराने को कहा है. इस मौके पर सीएम योगी ने प्रदेश भर के अधिकारियों को डार्क स्पॉट चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं. इसी के साथ सभी राजमार्गों और अंदरुनी सड़कों पर जरूरत के हिसाब से रिफ्लेक्टर लगाने को कहा है.
ब्लैक स्पॉट पर हो तैनाती
सीएम योगी ने सभी मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को NHAI, स्टेट हाईवे के अधिकारियों के साथ मीटिंग करने और चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ ही टीम को तैनात करने को कहा है. उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे पर खराब विजिबिलिटी की वजह से हादसे हो रहे हैं. इसलिए इस एंगल को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेस-वे पर यातायात का प्रबंधन होना चाहिए.
जनता से भी की अपील
सीएम योगी ने सड़क हादसों को रोकने के लिए आम जन से भी अपील की. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक एडवायजरी वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए जारी की जाती है. इसलिए सभी वाहन चालकों को इस एडवाइजरी का गंभीरता से पालन करना चाहिए. उन्होंने वाहन चालकों को ओवरस्पीडिंग से बचने की सलाह दी. खासतौर पर धुंध और कोहरे में गाड़ी की स्पीड लिमिट से भी कम रखने को कहा. सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि ओवर स्पीडिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
जरूरी हुए ये इंतजाम
सीएम योगी ने एक्सप्रेस-वे पर क्रेन और एम्बुलेंस 24×7 तैनात करने को कहा. इसके अलावा टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर के माध्यम से चालकों को कोहरे की स्थिति की चेतावनी देने, धुंध और कोहरे के दौरान सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ट्रैवल गाइडलाइन जारी करने को कहा है. इस व्यवस्था को सीएम योगी ने तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा है. इसी प्रकार उन्होंने वाहन चालकों से फॉग लाइट का प्रयोग करने और लो-बीम पर हेडलाइट रखने की अपील की. कहा कि कोहरे में इमरजेंसी इंडिकेटर्स को चालू रखें और आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें.
वाहन चालक ये बरतें सावधानी
सीएम योगी ने वाहन चालकों को कुछ सावधानी बरतने की भी सलाह दी है. कहा कि एक्सप्रेसवे पर बार-बार लेन ना बदलें. उन्होंने ओवरटेकिंग बिल्कुल न करने और घने कोहरे में रिस्क ना लेने की सलाह दी है. इसी प्रकार उन्होंने सभी वाहन चालकों को पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाने को कहा है. उन्होंने कहा कि गंतव्य पर पहुंचने से ज्यादा जरूरी सुरक्षित रहना है. इसके लिए सभी को अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी.