विजिविलिटी कम हुई तो यमुना एक्सप्रेसवे पर नो एंट्री़, मथुरा हादसे के बाद बड़ा फैसला; लागू हुआ ये नियम
मथुरा हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. अब कोहरे में विजिबिलिटी 50 मीटर से कम होने पर एक्सप्रेसवे पर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. पहले से चल रहे वाहनों को भी अगले फैसिलिटी सेंटर पर रोका जाएगा. यह नया नियम तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.
उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को मथुरा में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है. इस फैसले के तहत यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे में यदि विजिबिलिटी 50 मीटर से कम होते ही वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी. जो वाहन जीरो पॉइंट को पार कर चुके होंगे, उन्हें भी अगले फैसिलिटी सेंटरों पर रोक दिया जाएगा.
इसके बाद मौसम साफ होने और दृश्यता में सुधार होने के बाद ही इन वाहनों को आगे बढ़ने दिया जाएगा. इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. अथॉरिटी ने इस फैसले का उद्देश्य एक्सप्रेसवे पर होने वाले हादसों को रोकना और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करना बताया है. प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि मथुरा हादसे के बाद रोड सेफ्टी प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई है और इस बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
ड्राइवरों के लिए होगी चाय पानी की व्यवस्था
कमेटी के निर्देशानुसार एक्सप्रेसवे से जुड़े सभी जिलों के प्रशासन के लिए यह नियम अनिवार्य कर दिया गया है. इसमें गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, अलीगढ़, आगरा आदि जिले शामिल हैं. मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक संबंधित जिलों का प्रशासन अपने क्षेत्राधिकार में इस नियम को लागू करेगा. खराब मौसम में पुलिस और यातयात पुलिस जहां कहीं ट्रक चालकों को रोकेगी, उनके लिए चाय पानी की व्यवस्था भी करेगी. यह सुविधा नींद की झपकी आने या सुस्ती से बचाने के लिए किया जा रहा है.
यात्रियों से भी की अपील
अथॉरिटी ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आम आदमी से अपील किया है. इसमें लोगों को मौसम विभाग के अलर्ट को देखकर ही यात्रा की प्लानिंग करने को कहा है. वहीं यात्रा शुरू करने के बाद एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से परहेज करने और कम दृश्यता वाले इलाके में सुरक्षित स्थान पर गाड़ी रोकने की अपील की है. अथॉरिटी ने लोगों से पुलिस या प्रशासन की एडवाइजरी को गंभीरता से लेने को कहा है.
