कैमरे में कैद मकबरा तोड़फोड़ का एक-एक आरोपी, फिर क्यों नहीं हो पा रही गिरफ्तारी?

फतेहपुर जिले में मंदिर मकबरे विवाद के मामले को लेकर तीसरे दिन भी विवादित स्थान पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. मौके पर किसी को भी पहुंचने की इजाजत नहीं दी गई है. यहां तक की अब मीडिया वालों को भी वहां पहुंचने से रोका जा रहा है. एसपी अनूप कुमार सिंह और डीएम रविंद्र सिंह हर पल की निगरानी बनाए हुए हैं. विवादित स्थान के सभी रास्तों पर पुलिस का सख्त पहरा है, लेकिन प्रशासन की इस सतर्कता पर सवाल उठने भी लाजमी हैं क्योंकि इस घटना को घटे तीन दिन का वक्त बीतने को है, मगर अभी उपद्रव मचाने वाले कानून के शिंकजे से बाहर हैं.