स्वामी प्रसाद मौर्य पर चला थप्पड़ तो फायर हो उठे सांसद चंद्रशेखर आजाद

6 अगस्त को RSSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला हुआ. रायबरेली में स्वागत के दौरान दो युवकों ने मौर्य पर हमला किया और माला पहनाने के दौरान पीछे से आए युवकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के सिर पर तमाचा मारा किया. खुद पर हुए हमले के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार पर हमला बोला. स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुए हमले पर सियासत शुरू हो गई है. इस मामले में नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर निशाना साधा.