‘रुपये दो सरकारी नौकरी लगवा दूंगा…’ लखनऊ में 7 लोगों से शख्स ने ठगे 92 लाख, केस दर्ज
लखनऊ में सरकारी नौकरी का झांसा देकर एक शख्स ने सात लोगों को ठग लिया और 92 लाख रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया. आरोपी संजय कुमार ने लोगों को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर और परिचय पत्र देकर उनका विश्वास जीता, जिससे वे उसकी ठगी का शिकार बने. इस मामले में एक पीड़ित पृथ्वीराज गोस्वामी ने कोर्ट में केस दर्ज कराया, जिसमें आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है.

लखनऊ में एक शख्स ने सरकारी नौकरी देने के नाम पर 7 लोगों को ठग लिया. इस ठगी के दौरान उसने 92 लाख रुपये अलग-अलग लोगों से लिए. आरोपी ने लोगों को सरकारी नौकरी देने की बता कहकर उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग लेटर और परिचय पत्र भी पकड़ा दिया है. अब इसे देखकर ये सारे लोग शख्स के झांसे में आ गए. बाद में जब उसकी जांच तो पता चला कि ये सारे ज्वाइनिंग लेटर फर्जी हैं. एक पीड़ित शख्स पृथ्वीराज गोस्वामी इस मामले को लेकर कोर्ट पहुंचा, जिसमें संजय कुमार नाम के शख्स के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
ट्रेन में सफर के दौरान मिला था आरोपी
पीड़ित शख्स पृथ्वीराज गोस्वामी ट्रेन में सफर के दौरान आरोपी संजय से मिला था. पृथ्वीराज बिहार और संजय कानपुर का रहने वाला है. ट्रेन पर दोनों के बीच बातचीत हुई. दोनों को एक दूसरे का व्यवहार और तरीका अच्छा लगा. कुछ ही समय में दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए. संजय ने पृथ्वीराज का भरोसा जीतकर कहा कि वो लोगों की सरकारी नौकरी लगवाता है. पृथ्वी ने अपने भाई विश्वजीत गोस्वामी के करियर का जिक्र करते हुए उसकी नौकरी लगवाने की बात कही. संजय ने उसे 15 लाख रुपये देने को कहा. पृथ्वीराज ने उसे फ्लैट में बुलाकर 15 लाख रुपये दे दिए.
बिहार के ही 6 और लोगों बनाया निशाना
सरकारी नौकरी और बेहतर भविष्य का लालच देने वाले संजय की नीयत यहीं नहीं रुकी. उसने बिहार के नालंदा और गया के अलग-अलग 6 लोगों यही सपने दिखाए. लोगों ने इसे रुपये भी दे दिए. उसने राजीव, अजय नाम के शख्स से 15-15 लाख रुपये लिए. इसके बाद वीरेंद्र कुमार नाम के दो लोगों से 9-9 लाख रुपये वसूले. विक्रम कुमार से उसने 4 लाख रुपये और फिर ऐसे करके उसने ऑनलाइन और कैश के जरिए 92 लाख 49 हजार रुपये की ठगी की.



