बलिया-बनारस से लेकर गोरखपुर-लखनऊ तक भारी बारिश, 39 जिलों में IMD का अलर्ट; जानें अपने शहर का मौसम
उत्तर प्रदेश में बलिया, बनारस, गोरखपुर, लखनऊ सहित 39 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक आज बारिश का जो पूर्वांचल, विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र सबसे ज्यादा हो सकता है. इसकी वजह से पहले ही बाढ़ से जूझ रहे कई जिले और प्रभावित हो सकते हैं. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
भारी बारिश से पश्चिमी उत्तर प्रदेश को थोड़ी राहत मिली है. यहां मौसम अब गर्म होने लगा है. दो दिन में ही लोग उमस से बेहाल हो गए. उधर, पूर्वांचल, विंध्य, बुंदेलखंड और तराई वाले इलाकों में मौसम का तांडव बदस्तूर जारी है. भारतीय मौसम विभाग ने बलिया-बनारस से लेकर गोरखपुर-लखनऊ और झांसी-चित्रकूट से लेकर हमीरपुर तक आज एक फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भारी बारिश बारिश होगी, वहीं करीब दर्जन भर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.
पूर्वांचल के इलाके पहले ही बाढ़ और बारिश से त्रस्त हो चुके हैं. बलिया, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बांदा और चित्रकूट समेत 24 जिले पहले ही बाढ़ की चपेट में हैं. मथुरा-मुरादाबाद और आगरा समेत करीब दर्जन भर अन्य जिलों में भी नदी नालों का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है. इससे लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से आज फिर से 39 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी होने से लोगों के कान खड़े हो गए है.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक इस समय बांग्लादेश के ऊपर और बंगाल की खाड़ी में वेदर सिस्टम की सक्रियता बढ़ी है. इसकी वजह से राज्य के अलग अलग हिस्सों में बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं. उन्होंने बताया कि ऐसी परिस्थिति में आज बांदा, चित्रकूट से लेकर कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर और गाजीपुर-बलिया से लेकर फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और कासगंज तक भारी बारिश हो सकती है. इसी प्रकार आज एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं और जालौन के अलावा हमीरपुर, महोबा आदि जिलों में भी भारी बारिश की पूरी संभावना है.
गोरखपुर-लखनऊ में होगी अच्छी बारिश
मौसम विभाग के इनपुट के मुताबिक आज गोरखपुर और लखनऊ में अच्छी बारिश हो सकती है. इन दोनों शहरों में गुरुवार की दोपहर तक तो चटख धूप खिली थी, लेकिन दोपहर के बाद शुरू हुई कभी तेज तो कभी धीमी बारिश का दौर बदस्तूर जारी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राजधानी और आसपास के इलाकों में अगले चार दिनों तक बारिश का क्रम जारी रहेगा. इस दौरान कई बार भारी बारिश होने की पूरी संभावना है.