लखनऊ: पति के साथ हजरतगंज थाने पहुंचीं नेहा सिंह राठौर, पुलिस ने घर पर किया था नोटिस चस्पा

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अपने पति हिमांशु के साथ देर रात हजरतगंज थाने पहुंचीं. उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह और हेट स्पीच मामले में FIR दर्ज है. पुलिस ने आज ही नेहा सिंह राठौर के घर पर दूसरी बार नोटिस चस्पा किया था. वह अपना बयान दर्ज कराने पहुंची थी लेकिन रात होने के कारण दूसरे दिन बुलाया गया.

पति हिमांशु के साथ नेहा सिंह राठौर

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अपने पति हिमांशु के साथ शनिवार देर रात हज़रतगंज कोतवाली पहुंचीं. उनके खिलाफ राजद्रोह और हेट स्पीच में मामले में FIR दर्ज है. पुलिस ने आज ही उनके घर पर दूसरा नोटिस चस्पा किया था. इसमें उन्हें तीन दिन में उपस्थित होने को कहा गया था. उनके पति ने स्पष्ट किया कि पुलिस ने राठौर को हिरासत में नहीं लिया है.

नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु ने बताया कि करीब 15 दिनों पहले हमें हज़रतगंज थाने से एक नोटिस मिला था. लेकिन नेहा का स्वास्थ्य सही नहीं होने के कारण कुछ समय मांगा था. वहीं, आज दूसरा नोटिस दरवाजे पर चस्पा था. हमलोग बहार गए थे जब वापस आये तो नोटिस देखा. इसमें तीन दिनों के भीतर आने के लिए कहा गया था इसलिए हमलोग यहां पहुंचे.

मैं अपना बयान दर्ज करने आई हूं- नेहा सिंह

पति हिमांशु ने कहा कि हमलोग जांच मे सहयोग के लिए थाने पहुंचे हैं. पुलिस जो भी जानना चाहती है वो बता दिया जाएगा. हम लोग स्वयं कैब करके आये है यहां आए हैं. नेहा को हिरासत मे नहीं लिया गया है. हम लोग यहां SHO साहब का इंतजार कर रहे हैं. हमें बताया गया कि हम लोग वेट करें फिर जो भी इन्हे सवाल जवाब करना होगा वो पूछेंगे.

इस बीच नेहा सिंह राठौर ने भी मीडिया से थोड़ी देर बातचीत में कहा, ‘मैं अपना बयान दर्ज करने आई हूं. मुझे अरेस्ट नहीं किया गया है. मैं जांच में सहयोग करने के लिए आई हूं.’ नेहा सिंह राठौर पर पहलगाम आतंकी हमले के दौरान प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. मामले में 27 अप्रैल 2025 को हजरतगंज थाने में FIR दर्ज हुई थी.

देर रात होने के कारण बयान नहीं किया गया दर्ज

नेहा सिंह राठौड़ को महिला थाने में बैठाया गया था. लेकिन देर रात होने के कारण उनका बयान दर्ज नहीं किया गया. नेहा सिंह राठौड़ का कहना है कि पुलिस ने उनसे कहा कि वह सूर्यास्त के बाद आई है, इसलिए अपना बयान दर्ज नहीं कर सकते हैं. अब वह अगले 1 से 2 दिनों में अपना बयान दर्ज करने के लिए वापस आएंगी.

इस दौरान मीडिया से बातचीत में नेहा राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद कहते हैं कि उनकी आलोचना की जा सकती है, पर आलोचना करने पर यह कार्रवाई होती है. उन्होंने कहा कि बाकी चीज वह अपने बयान में बताएंगी.

जमानत याचिका हाईकोर्ट से हुआ था खारिज

नेहा सिंह राठौर के खिलाफ यह एफआईआर राष्ट्रीय कवि अभय प्रताप सिंह ने दर्ज कराई थी. उनका आरोप है कि राठौर ने सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किए. जिसे पाकिस्तान में भी शेयर किया गया. नेहा सिंह ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों पर सवाल उठाए. ये एक देश प्रेमी का नहीं, बल्कि देशद्रोही का काम है.

इस मामले में नेहा सिंह राठौर को अक्टूबर 2025 में सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा था. अदालत ने FIR रद्द करने की याचिका खारिज कर दी है. इसके बाद पिछले महीने 5 दिसंबर को राठौर ने एफआईआर को रद्द करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, याचिका भी दायर की थी. लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी.