UP में घुसपैठियों पर जबरदस्त एक्शन जारी, ‘ऑपरेशन टॉर्च’ से कोई नहीं बच पाएगा!
उत्तर प्रदेश में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर योगी सरकार का ‘ऑपरेशन टॉर्च’ जारी है. रात के अंधेरे में पुलिस टीमें टॉर्च जलाकर झुग्गी-झोपड़ियों, सफाईकर्मी बस्तियों में पहुंच रही हैं और दस्तावेज चेक कर संदिग्धों को हिरासत में ले रही. वाराणसी में रोहिंग्या-बांग्लादेशी बस्तियों पर फोकस है. वहीं लखनऊ में मेयर ने खुद निरीक्षण किया. सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि हर मंडल में डिटेंशन सेंटर बनें, जहां अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को रखा जाएगा.




