लखनऊ में घर खरीदने का सुनहरा मौका! इस योजना में आज और कल निकलेगी लॉटरी, 1122 प्लाटों का होना है आवंटन
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सौमित्र विहार योजना के तहत 1,122 विकसित प्लॉटों का आवंटन किया जाएगा. ये प्लॉट लॉटरी सिस्टम के जरिए दिए जाएंगे. इन प्लाट्स के लिए 22 और 23 सितंबर को 11 बजे से लॉटरी प्रणाली शुरू होगी, ताकि वो इसका अलॉटमेंट अपने लिए करा सकें. इसमें 1200 किसानों ने अपनी 130 एकड़ की जमीनें दी हैं. वैसे ये योजना 560 एकड़ की है.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आवास विकास परिषद की मोहनलालगंज में स्थित सौमित्र विहार योजना के तहत आज और कल (22 व 23 सितंबर) को लॉटरी का आयोजन किया जा रहा है. इस लॉटरी के जरिए 1,122 प्लॉटों का आवंटन किया जाएगा. यह लॉटरी विशेष रूप से उन किसानों और भूस्वामियों के लिए है, जिन्होंने लैंड पूलिंग योजना के तहत अपनी जमीन इस परियोजना के लिए दी है. इन किसानों को उनकी जमीन के बदले विकसित प्लॉट आवंटित किए जाएंगे.
560 एकड़ की योजना, पहले चरण में 260 एकड़ का विकास
सौमित्र विहार योजना में मोहारी कला, सिठौली कला और सिठौली खुर्द गांवों की जमीन शामिल है. इस 560 एकड़ की योजना के पहले चरण में करीब 260 एकड़ जमीन विकसित की जाएगी. आवास विकास परिषद के उप आवास आयुक्त चंदन पटेल ने बताया कि लगभग 1,200 किसानों ने इस योजना के लिए 130 एकड़ जमीन दी है, इन किसानों को उनकी जमीन के बदले 25 प्रतिशत विकसित जमीन के रूप में प्लॉट दिए जाएंगे. लॉटरी की प्रक्रिया आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी. लॉटरी का शेड्यूल 22 सितंबर, 40.74 वर्ग मीटर, 60.59 वर्ग मीटर और 75 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के प्लॉटों की लॉटरी. 23 सितंबर: 122.23 वर्ग मीटर, 200 वर्ग मीटर और 300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के प्लॉटों की लॉटरी.
दीपावली तक शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
चंदन पटेल ने बताया कि जिन किसानों ने जमीन दी है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर प्लॉट आवंटित किए जाएंगे. लॉटरी के बाद, योजना के लिए आम पंजीकरण दीपावली तक शुरू होने की संभावना है. पहले इस योजना को महाकुंभ के दौरान लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन जमीन के दाखिल-खारिज और मंजूरी प्रक्रिया में देरी के कारण यह संभव नहीं हो सका. अब सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं, और पंजीकरण प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.
किसानों के लिए सुनहरा अवसर
सौमित्र विहार योजना न केवल किसानों को उनकी जमीन के बदले विकसित प्लॉट प्रदान कर रही है, बल्कि यह लखनऊ के शहरी विकास में भी एक महत्वपूर्ण कदम है. यह योजना क्षेत्र के सुनियोजित विकास को बढ़ावा देगी और किसानों को उनके योगदान का उचित लाभ मिलेगा. लॉटरी के आयोजन के साथ ही सौमित्र विहार योजना अपने अगले चरण की ओर बढ़ रही है, और जल्द ही यह लखनऊ के नए आवासीय केंद्र के रूप में उभरेगी.