आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को CM योगी की सौगात… मानदेय बढ़ाने का किया ऐलान
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को CM योगी की तरफ से बड़ी सौगात मिलने वाली है. यूपी सरकार ने उनके मानदेय बढ़ाने के साथ- साथ उन्हें स्मार्टफोन मुहैया कराने की बात कही है. सरकार की तरफ से उठाया गया ये कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.
यूपी में काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सीएम योगी की तरफ से बड़ा तोहफा मिलने वाला है. बुधवार को लखनऊ में हुए एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने ये ऐलान किया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन देने के साथ ही उनके मानदेय में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी.
सीएम ने कहा कि प्रदेशभर के 75 जिलों में बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं, जिसमें महिलाओं और बच्चों के खासतौर से स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जा रहा है.
‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत
बुधवार को पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के धार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की. ये अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा. यह पहल देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य अभियान के तौर पर देखी जा रही है. इसी मौके पर सीएम योगी ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में प्रदेशस्तरीय कार्यक्रमों की शुरुआत करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए अहम ऐलान किए.
मिलेगा स्मार्टफोन
सीएम योगी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए स्मार्ट फोन वितरण और उनके मानदेय में बढ़ोत्तरी की जाएगी. इसके साथ ही आंगनबाड़ी बहनों की सेवाओं के लिए उनकी ट्रेनिंग और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की भी बात कही गई, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें.
महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार की पहल
योगी ने महिला सशक्तीकरण की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना, कन्या सुमंगला और नारी शक्ति वंदन अधिनियम जैसे कदम उठाए गए हैं. जिनसे चलते समाज में बड़े पैमाने पर महिलाओं को लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों से यूपी सरकार, बेटियों की निशुल्क शिक्षा और कन्या सुमंगला योजना के जरिए 25,000 रुपये का पैकेज दे रही है.
सरकार दे रही सहायता
इसके अलावा सामूहिक विवाह योजना में बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है. सीएम योगी ने कहा कि 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों और 10 लाख स्वयं-सहायता समूहों के जरिए 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि THR प्लांट्स से 60,000 महिलाएं हर महीने 8,000 रुपये कमा रही हैं. इन सभी प्रयासों के चलते बड़े पैमाने पर महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है.