लखनऊ की अनंत नगर योजना में LDA 332 प्लॉट्स के लिए 8 सितम्बर से शुरू करेगा लॉटरी

LDA की अनंत नगर योजना में आदर्श खण्ड के 332 प्लॉट्स के लिए लॉटरी की प्रक्रिया 8 सितम्बर से शुरू होगी. ये पूरे 3 दिनों तक चलने वाली है. आदर्श खण्ड के लिए सेकेंड फेज में 8 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

अनंत नगर योजना

LDA की मोहान रोड स्थित अनंत नगर आवासीय योजना में सेकेंड फेज के लिए प्लॉट्स की लॉटरी प्रक्रिया 8 सितम्बर से शुरू होने वाली है. ये प्रक्रिया इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ऑन कैमरा पारदर्शी तरीके से की जाएगी. सेकेंड फेज के लिए ओपेन अनंत नगर योजना में आदर्श खण्ड के 332 प्लॉट्स के लिए कुल 8568 लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था. LDA आवेदकों की मौजूदगी में लॉटरी को ओपेन करेगी, जिसे यू-ट्यूब चैनल पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.

LDA उपाध्यक्ष ने बताया प्लान

LDA के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि अनंत नगर आवासीय परियोजना लखनऊ के मोहान रोड पर 785 एकड़ के क्षेत्रफल में विकसित की जा रही है. अनंत नगर योजना में लगभग डेढ़ लाख लोगों को घर मुहैया कराने का प्लान है. इसमें करीब 2100 आवासीय प्लॉट्स और 120 व्यावसायिक प्लॉट्स बनाए जाएंगे. जिससे लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा के साथ व्यावसायिक प्रक्रिया से भी जोड़ा जा सकेगा. इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग के 60 प्लॉट्स में 10,000 से अधिक फ्लैट्स बनाए जाने की प्लानिंग है.

EWS और LIG कैटेगिरी के लिए 5 हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा मुहैया कराई जाएगी. उनका कहना है कि इसके तहत पीएम आवास योजना के अंतर्गत भी मकानों का निर्माण किराया जाएगा, ताकि गरीबों को भी आवास दिए जा सकें.

3 दिनों तक चलेगी प्रक्रिया

LDA के अफसरों का कहना है कि 112.5 वर्गमीटर के 121, 162 वर्गमीटर के 37, 200 वर्गमीटर के 50, 288 वर्गमीटर के 105 एवं 450 वर्गमीटर के 19 भूखण्डों का आवंटन लॉटरी के जरिए किया जाना है. 8 सितम्बर से 10 सितम्बर यानी 3 दिनों तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में आवेदकों के सामने ही लॉटरी करायी जाएगी. जिसके लिए आवेदकों को सूचना दी जा रही है.