UP के सरकारी कर्मचारियों के हड़ताल और प्रदर्शन पर बैन, CM योगी का फैसला

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हड़तालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए ESMA लागू कर दिया है. अगले 6 महीनों तक सरकारी कर्मचारी किसी भी तरह की हड़ताल नहीं कर पाएंगे. आदेश जारी होते ही यह नियम प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों, निगमों, प्राधिकरणों और स्थानीय निकायों पर लागू हो गया है. गौरतलब है कि अभी इस समय SIR का काम चल रहा है और अगले 6 महीनों में प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी हो सकता है.