सावन में बाढ़-बारिश से त्रस्त रहा उत्तर प्रदेश, क्या भादो में मिलेगी राहत? जानें अगले तीन दिनों का मौसम

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से सावन महीने में व्यापक बाढ़ आई. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि भादो महीने में भी कोई खास राहत नहीं मिलने वाली. आईएमडी ने अगले तीन दिनों (11-13 अगस्त) के लिए भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. इसकी वजह से पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में स्थिति खराब हो सकती है. आज नोएडा-गाजियाबाद जैसे क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी भी परेशानी का कारण बन सकती है.

उत्तर प्रदेश में कहां पर बारिश? Image Credit: PTI

सावन के महीने में भारी बारिश से पूरा उत्तर प्रदेश में त्रस्त हो गया. प्रदेश के 25 से अधिक जिले बाढ़ की चपेट में आकर पानी पानी हो चुके हैं. अब भादो का महीना आज से शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक इस महीने में भी प्रदेश को कोई खास राहत नहीं मिलने वाली. शुरूआती तीन दिनों में ही मौसम विभाग ने नोएडा-गाजियाबाद से लेकर लखनऊ-अयोध्या तक प्रदेश के हर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र से मिले इनपुट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश हो सकती है. सोमवार की बारिश तो कुछ ही जिलों में होगी, लेकिन मंगलवार और बुधवार को पूरे राज्य को चपेट में लेने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक इन तीन दिनों में प्रदेश भर के आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान ठंडी हवाएं चलने से तापमान में भी कमी आएगी. लेकिन भारी बारिश की वजह से जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है.

20 जिलों में बरसेंगे बादल

आईएमडी ने अपने अलर्ट में कहा है कि आज यानी 11 अगस्त को वाराणसी, प्रयागराज, कौशाम्बी, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र समेत पूर्वी यूपी के 12 से अधिक जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी यूपी में भी करीब आधा दर्जन जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, जौनपुर, भदोही और गाजीपुर सहित कई जिलों में बिजली कड़कने और वज्रपात होने के भी आसार हैं. हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने इन सभी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है.

नोएडा-गाजियाबाद में परेशान कर सकती है उमस भरी गर्मी

मौसम विभाग के मुताबिक नोएडा-गाजियाबाद के कई इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है. वैसे मौसम साफ रहेगा और दोपहर में धूप खिलने की भी संभावना है. इन परिस्थितियों में दोपहर के वक्त यहां गर्मी और उमस बढ़ सकती है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यही स्थिति मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा और मथुरा के अलावा राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिल सकती है. इन जिलों में भी मौसम सामान्य रहने की संभावना है.