चुनावी साल में नौकरी ही नौकरी! UP में 1.5 लाख वैकेंसी निकालने वाली है योगी सरकार, ये है लिस्ट
नया साल 2026 उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर लाएगा. योगी सरकार 1.5 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां निकालने की तैयारी में है. पुलिस, शिक्षा, राजस्व सहित कई विभागों में बंपर भर्तियां होने वाली है. अभ्यार्थी लगातार आधिकारिक वेबसाइट्स पर नज़र बनाए रखें.
उत्तर प्रदेश में कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. योगी सरकार नए साल में उन्हें बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. प्रदेश में 1.5 लाख से ज़्यादा सरकारी नौकरियां देने की योजना है. सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अलग-अलग डिपार्टमेंट में खाली पदों को भरने की अनुमति दे दी है.
पुलिस, शिक्षा, राजस्व और आवास विकास जैसे प्रमुख विभागों में बड़े पैमाने पर भर्तियां निकालने का प्लान तैयार किया जा रहा है. इनमें सबसे ज्यादा वैकेंसी पुलिस और शिक्षा विभाग में निकाली जाने की संभावना है. पुलिस विभाग में आरक्षी, सब इंस्पेक्टर और अन्य पदों पर 50 हजार से ज्यादा भर्तियां प्रस्तावित है. इनके अलावा अन्य विभागों में भर्ती तेज की जाएगी.
2026 में योगी सरकार बनाएगी भर्तियों की रिकॉर्ड
योगी सरकार ने पिछले साढ़े आठ सालों में 8.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं. सभी भर्तियां पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित रही हैं, जिससे युवाओं में सरकार के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है. वहीं, 2026 में योगी सरकार सरकारी नोकरियां देने में रिकॉर्ड तोड़ भर्तियां करने की तैयारी में है.
जानकारी के मुताबिक, विज्ञापनों की तैयारी अंतिम चरण में है और कुछ विभागों में प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है. यह कदम न केवल युवाओं को रोजगार देगा, बल्कि प्रदेश के विकास में भी योगदान करेगा. युवाओं से अपील है कि वे संबंधित विभागों की आधिकारिक वेबसाइट और भर्ती बोर्डों पर नजर रखें और अपनी तैयारियां शुरू करें.
पुलिस और शिक्षा विभाग में 50-50 हजार भर्तियां
सूत्रों की मानें तो योगी सरकार साल 2026 में पुलिस और शिक्षा विभाग में करीब 50-50 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी करेगी. इसके साथ ही राजस्व में 20 हजार पदों पर भर्ती करेगी जबकि कारागार, आवास विकास, बाल विकास पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों पर भी भर्ती करेगी. विज्ञापन जारी करने के काम अंतिम चरण में है.
साल 2026 में पुलिस विभाग द्वारा 30 हजार आरक्षी, 5 हजार सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा विभाग में 15 हजार विभिन्न पदों पर भी भर्ती की जाएगी. वहीं, शिक्षा विभाग में भी करीब 50 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती सहायक अध्यापक से लेकर लेक्चरर, प्रधानाचार्य आदि पदों पर होगी.
कुल नई भर्तियां करीब डेढ़ लाख से ज्यादा पदों पर होंगी
इसी तरह राजस्व विभाग में 20 हजार पदों पर भर्ती होगी, जिसमें सबसे ज्यादा लेखपालों के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य, आवास विकास, कारागार, बाल विकास पुष्टाहार समेत विभिन्न विभागों में 30 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. अलग अलग आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुल नई भर्तियां करीब डेढ़ लाख से ज्यादा होंगी.
