इंस्पेक्टर पिता की पहनी वर्दी, DSP बन गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंच गया युवक; फिर जो हुआ…

मऊ में एक युवक खुद को DSP बताकर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंच गया. इसने अपने रिटायर्ड इंस्पेक्टर पिता की वर्दी पहन रखी थी. लोगों को शक होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि वह सिद्धार्थनगर का रहने वाला प्रभात पांडेय है और अपनी पुरानी स्कूलमेट को प्रभावित करने आया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मऊ में पकड़ा गया नकली सीओ Image Credit:

उत्तर प्रदेश के मऊ में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक इंस्पेक्टर की वर्दी पहना युवक खुद को सीओ बताकर लोगों को हड़का रहा था. आरोपी एक लड़की का पता पूछने के दौरान लोगों पर धौंस जमाने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान लोगों को शक हो गया और पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि आरोपी मानसिक विक्षिप्त है. उसने अपने रिटायर्ड इंस्पेक्टर पिता की वर्दी पहनी थी और यहां अपनी गर्लफ्रेंड को प्रभावित करने आया था.

मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटनाक्रम मऊ के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में आजमगढ़ तिराहे के पास का है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि यहां की रहने वाली एक लड़की से उसकी पढ़ाई के समय बातचीत होती थी. उसी से मिलने और उसे प्रभावित करने के लिए ही वह अपने पिता की वर्दी पहनकर आ गया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान मूलरूप से सिर्द्धाथनगर के रहने वाले प्रभात पांडेय के रूप में हुई है.

रिटायर्ड इंस्पेक्टर हैं पिता

पुलिस के मुताबिक उसके पिता सुधारकर पांडेय हाल ही में यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए हैं और फिलहाल बनारस में अपना घर बना कर रह रहे हैं. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना उन्हें भी दे दी है. मऊ पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की शाम को आजमगढ़ तिराहे के पास से किसी ने फोन पर आरोपी की सूचना दी थी. इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक वर्दीधारी युवक को हिरासत में लिया, जो खुद को डिप्टी एसपी बता रहा था. पुलिस ने थोड़ी सख्ती की तो आरोपी ने बताया कि वर्दी उसके पिता की है.

ऐसे खुली पोल

आरोपी ने बताया कि वह एक लड़की से मिलने के लिए यहां आया है. यह लड़की स्कूल में उसके साथ पढ़ती थी और दोनों में बात भी होती थी, लेकिन स्कूल छूटने के बाद दोनों में कोई संपर्क नहीं रहा. उसने बताया कि लड़की यहीं कहीं रहती है. वह यहां लोगों से उसका पता पूछने की कोशिश कर रहा था. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी पता पूछने के बहाने लोगों पर धौंस जमाने की कोशिश कर रहा था. ऐसे में शक होने पर पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस की पूछताछ में लोगों का शक सही निकला.

रिपोर्ट: अभिषेक राय, मऊ