Kanwar Yatra 2025: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे होगा वनवे, 19 जुलाई से लागू होगा बदलाव
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को बाधामुक्त बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस कई तरह के बदलाव कर रही है. ऐसे में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो लेन को कांवड़ियों के लिए आरक्षित किया गया है. ताकि यहां की यात्रा को आसान बनाया जा सके. इसके साथ ही जिन जगहों पर ज्यादा भीड़ की संभावना है वहां के 12 कटों पर 200 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है.

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए कई तरह की तैयारियां की गई हैं. गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा बेहतर तरीके से चलाने के लिए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे की दो लाइनों को आरक्षित कर दिया गया है. ये दो लाइनें डाक कांवड़ियों के लिए आरक्षित की गई हैं. 19 जुलाई यानी शनिवार रात से ये व्यवस्था लागू कर दी जाएगी. रात 10 बजे से इस एक्सप्रेस-वे की तीनों लाइनों को वनवे कर दिया जाएगा और इस ओर जाने वाले दूसरे संचालन पर रोक लगा दी जाएगी. यानी गाड़ियां एक दिशा की ओर जाने के लिए खोल दी जाएंगी.
मेरठ रास्ते पर12 कटों से निकलेंगे कांवड़िये
कांवड़ यात्रा के समय भीड़भाड़ ज्यादा होती है. ऐसे में लोगों की संख्या ज्यादा होने की वजह से सभी लोग एक ही रास्ते से न तो बाहर नहीं निकलते हैं और न ही एक रास्ते से एंट्री लेते हैं. ऐसे में इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशासन ने 12 कटों की पहचान की है. सिंघावली से मेरठ के मवाना बॉर्डर तक जिन 12 रास्तों पर ज्यादा भीड़ होती है वहां पर एसपी ट्रैफिक ने 200 से ज्यादा ट्रेनर और सब इंस्पेक्टर को 24 घंटे के लिए तैनात किया है. वहीं दिल्ली से मेरठ के रास्ते से होकर जाने वाली दो लाइनों की गाड़ियों को डाइवर्ट किया जाएगा.
इन लाइनों को डाक कांवड़ियों के लिए रिजर्व किया गया है. ट्रॉनिका सिटी, भोपुरा, मोहन नगर टी–प्वाइंट, भोजपुर चौकी, मुरादनगर टोल प्लाजा, चिचूला माइनर, मेरठ तिराहा यूटर्न, न्यू लिंक रोड, मोहन नगर चौराहा कट और मोहननगर ब्रिज से गाड़ियों की आवाजाही को बंद कर दिया जाएगा.
कुछ जरूरी अपडेट्स
काशी टोल प्लाजा से होकर मेरठ और दिल्ली जाने वाली तीनों लाइनों पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो जाएगी. दो लाइनें को दिल्ली से मेरठ और मेरठ से दिल्ली जाने के लिए आरक्षित किया जाएगा. जबकि एक लाइन को केवल जरूरी सुविधाओं के लिए खोला जाएगा. जैसे इन्हें एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, डेयरी और खाने वाले जरूरी सामानों की आवाजाही के लिए रखा जाएगा. रोडवेज, प्राइवेट बसें, जीटी रोड से इनर रिंग रोड के जरिए चलाई जाएंगी. काशी टोल प्लाजा पर भी बैरिकेडिंग की जा सकती है.
ट्रैफिक इंस्पेक्टर आनंदेंद्र के मुताबिक, दिल्ली, राजस्थान और दूसरे राज्यों से आने वाले कांवड़ियों की भीड़ के चलते आम लोगों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. अगर कांवड़ियों की संख्या ज्यादा रही तो यहां के पैदल रास्ते को भी बंद किया जा सकता है.



