कासिम बना कृष्ण… दिल्ली से मेरठ तक पुजारी बनकर रहा, मौलवी के बेटे की अब खुली पोल

मेरठ में कासिम नाम का शख्स कृष्ण बनकर रह रहा था. वो दिल्ली के कालका जी मंदिर में पुजारी बनकर रह चुका है. मौलवी के बेटे कासिम ने मंदिर में रहने के लिए पूजा की ट्रेनिंग भी ली थी.

आरोपी कासिम गिरफ्तार (वीडियो ग्रैब)

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मौलवी के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. मौलवी का बेटा अपनी पहचान बदलकर अलग-अलग मंदिर में पिछले कई सालों से मंदिर की सेवा कर रहा था. उसके बेटे का नाम कासिम है और वो कृष्ण बनकर मंदिर की सेवा कर रहा था. पहले दिल्ली, मेरठ और फिर मुजफ्फरनगर के खतौली के मंदिर में वो अपनी पहचान छिपाकर रह चुका है. आरोपी कासिम को मेरठ में गिरफ्तार कर लिया गया है. कासिम मेरठ के दादरी गांव के शिव मंदिर में कृष्ण बनकर रह रहा था.

मेरठ के दौराला के दादरी गांव के शिव मंदिर में मौलाना का बेटा पंडित के रूप में रह रहा था. आरोपी कासिम ने मंदिर में रहने के लिए कहीं से पूरी ट्रेनिंग भी ली हुई थी. कासिम को कृष्ण बनकर रहने के लिए मंत्र भी आते थे. इतना ही नहीं वो हाथ की रेखा भी देख लिया करता था. सबसे खास बात ये अपनी ठिकाने भी बदलता रहता था.

कासिम के कृष्णा होने का कैसे हुआ खुलासा?

मेरठ के दादरी गांव के एक शिव मंदिर में लगभग एक साल से कासिम जो कृष्ण कुमार के नाम से पंडित बन कर रह रहा था. जिसके बाद कासिम मुजफ्फरनगर के खतौली के किसी मंदिर में एक महीने पहले से रहने लगा था. कुछ समय बाद कासिम फिर से मेरठ के उसी शिव मंदिर में आता है. ये मौका था शिवरात्रि का. पुलिस के मुताबिक, कासिम जो कृष्ण बन कर रह रहा था वो शिव मंदिर में वापस आया.

इस बार जब वो लौटा तो पुलिस को शिकायत मिली थी कि ये मंदिर के दानपात्र को खोल रहा था, लोगो ने इसका विरोध किया. जब तुम यहां से चले गए तो दान पर तुम्हारा कोई हक नहीं. इसी को लेकर पुलिस को शिकायत मिली थी. इसके बाद कासिम से पूछताछ हुई तो पता चला कि पंडित का नाम कासिम है जो कृष्ण बनकर रह रहा था.

बदलता रहता था ठिकाना

पुलिस की मानें तो, कासिम पहले दिल्ली के कालका मंदिर में रह रहा था. इसके बाद वह मेरठ आ गया. मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के दादरी गांव में शिव मंदिर में रहने लगा. यहां पर कासिम ने अपना नाम कृष्णा बताया, लगभग 1 साल तक कासिम कृष्ण बनकर मंदिर में रहा. उसने यहां विधि विधान के साथ पूजा भी की. पुलिस ने बताया कि लगभग 1 महीने पहले मुजफ्फरनगर के खतौली के किसी मंदिर में रहने लगा था. 23 जुलाई को शिवरात्रि के दिन कासिम वापस मंदिर में आया और दान पत्र को खोलने लगता है जिसकी शिकायत पुलिस को मिली थी.

मेरठ के एसएसपी ने कहा

इस मामले में मेरठ के एसपी डॉक्टर विपिन तारा ने बताया कि एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जो मंदिर में कृष्ण बनकर रह रहा था. इसका असली नाम कासिम है. कासिम मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी. आरोपी कासिम के खिलाफ केस दर्ज करके जेल भेजा दिया गया है.