कंटेनर को टक्कर मारते ही कार के उड़ गए परखच्चे, पिता -बेटे समेत 4 की मौत
मिर्जापुर में कटका स्थित सरदार ढाबा के पास एक तेज रफ्तार कार ने कोहरे के चलते खड़े कंटेनर ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कंटेनर ड्राइवर और कार में सवार पिता-बेटे की मौत हो गई.
मिर्जापुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में पिता-बेटे समेत 4 लोगों की जान चली गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे में मौत की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सरदार ढाबे के पास की है घटना
जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग 7:30 बजे एक तेज रफ्तार कार ने कोहरे के चलते खड़े कंटेनर ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कंटेनर ड्राइवर और कार में सवार पिता-बेटे की मौत हो गई. ये घटना कछवां थान क्षेत्र के कटका स्थित सरदार ढाबा के पास की है.
हादसे में कार के उड़ गए परखच्चे
स्थानीय लोगों के मुताबिक स्विफ्ट कार प्रयागराज से बनारस की ओर जा रही थी. वह हाईवे किनारे खड़े कंटेनर ट्रक ट्रक में जा टकराई. इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई कार सवार मृतकों की पहचान तवलकपुर के रहने वाले श्याम कृष्ण और उनके बेटे अनुराग के रूप हुई. जो प्रयागराज के रहने वाले थे.
सिर्फ दो की हो पाई है पहचान
सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. दो लोगों की पहचान हो गई है, लेकिन बाकी दो कि अभी पहचान नहीं हो पाई है. कंटेनर के ड्राइवर और खलासी की पहचान के लिए हम कोशिश कर रहे हैं. एक बार सारी प्रक्रिया पूरी हो जाए हम परिजनों को मृतकों के शव सौंप देंगे.
कोहरे के चलते सड़क हादसों में बढ़ोतरी
बता दें ठंड और कोहरे की शुरुआत होते ही सड़कों पर हादसे में बढ़ोतरी होने लगी है. आए दिन कहीं ना कहीं रोड एक्सीडेंट की खबरें आ रही हैं. ऐसे में इस मौसम के दौरान अपनी जान की कीमत समझते हुए सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.