एकदम अकेली रहती हूं…मीठी बातें कर महिला ने दरोगा को फांसा, ब्लैकमेल कर ऐंठे 4 लाख रुपये
मुरादाबाद में एक महिला ने दरोगा को ब्लैकमेल कर 4 लाख रुपये ऐंठ लिए. दरोगा ने इसकी शिकायत सिविल लाइंस थाने में की. सुनवाई न होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अब कोर्ट के आदेश पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
मुरादाबाद में रेलवे पुलिस के एक इंस्पेक्टर के साथ ठगी और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आ रहा है. दरअसल हुआ ऐसा कि दरोगा निशा सैनी नाम की महिला ने पहले दरोगा अर्जुन सिंह से मीठी-मीठी बातें कर अपने जाल में फंसा लिया. इसके बाद उसने दरोगा से 4 लाख रुपये तक ले लिए. जब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह पैसे देने से मना किया तो उन्हें धमकाना और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
दरोगा अर्जुन सिंह को जब मामला समझ आया तो उन्होंने सिविल लाइंस थाने में शिकायत की. यहां सुनवाई न होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश पर मेरठ के शिव शक्तिनगर की निवासी आरोपित निशा सैनी के खिलाफ रंगदारी और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
2022 में दरोगा के संपर्क में आई थी महिला
बता दें कि साल 2022 में अर्जुन सिंह बुधबाजार चौकी प्रभारी के पद पर थे. उसी दौरान फेसबुक पर उनकी दोस्ती निशा सैनी से हुई. महिला ने खुद को मेरठ की रहने वाली बताया और दावा किया कि एक रेलकर्मी ने नौकरी दिलाने के नाम पर उससे ठगी की है. इस दौरान उसने पैसे वापस दिलाने के लिए अर्जुन सिंह से मदद मांगी.
2023 में जब उनका तबादला थाना छजलैट हुआ तब महिला ने नए मोबाइल नंबर से संपर्क कर पारिवारिक विवाद सुलझाने की गुहार लगाई. मेरठ में प्लॉट खरीदने के सिलसिले में जब दारोगा वहां पहुंचे तो महिला ने उन्हें प्लॉट दिखाने और खरीद में सहयोग करने की बात कहकर बुलाया. इस दौरान उसने बताया कि वह यहां अकेली रहती है. उसकी आर्थिक हालत खराब है.
आर्थिक स्थिति का हवाला देकर मांगी मदद
अपनी स्थिति का हवाला देते हुए आरोपी निशा सैनी ने दरोगा अर्जुन सिंह से पैसे मांगने शुरू किए. र इनकार करने पर धमकी दी कि वह झूठे आरोप लगाकर उनकी नौकरी खत्म करवा देगी. डर के कारण अर्जुन सिंह ने चार लाख रुपये दे दिए. इसके बाद महिला ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर और पैसे मांगने शुरू कर दिए.
कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा हुआ दर्ज
हनी ट्रैप के मामले में उप निरीक्षक के फंसने के मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज होने को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि एक मुकदमा थाना सिविल लाइंस में दर्ज किया गया है जिसमें माननीय न्यायालय का आदेश था, शिकायतकर्ता एक सब इंस्पेक्टर है. एक महिला पर ब्लैकमेलिंग एलिगेशन लगे हैं, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.