4 महीने पहले किराये पर लिया मकान, जस्ट डायल के जरिए करते थे गंदा काम, अब पुलिस ने किया पर्दाफाश
मुरादाबाद में एक किराए के मकान में जस्ट डायल के जरिए गंदा धंधा चलता था. पुलिस ने इस मकान की छापेमारी में 3 युवतियों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान मकान से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुईं.
कहते हैं कि तकनीक का सही उपयोग अगर आपके लिए वरदान बन सकता है तो गलत इस्तेमाल अभिशाप साबित हो सकता है. मुरादाबाद में ऐसा ही एक मामला सामने आया. एक महिला और मकान मालिक ने किराए के घर में जस्ट डायल जैसी वेबसाइट के जरिए अवैध कारोबार चला रखा था.
पुलिस के मुताबिक उन्हें शहर के एक मकान में देह व्यापार का काम होने की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने उस मकान पर छापा मारा. इस दौरान 3 युवतियों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल, मास्टरमाइंड मकान मालिक और मुख्य संचालक महिला पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
पुलिस छापेमारी में मिलीं ये चीजें
पुलिस को छापेमारी के दौरान मकान से करीब 31,380 रुपये नकद, छह मोबाइल फोन और कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं. जानकारी के मुताबिक मुख्य संचालक आरती ने 20,000 रुपये मासिक किराए पर यह मकान लिया था. वह पिछले 4 महीने से वहां देह व्यापार का संचालन कर रही थी.
ग्राहकों से ऐसे किया जाता था संपर्क
शुरुआती पड़ताल में ये पता चला है कि ग्राहकों से जस्ट डायल वेबसाइट के जरिए संपर्क किया जाता था. आरती ग्राहकों को बुलाने का काम करती थी और प्रत्येक ग्राहक से मिलने पर युवतियों को लगभग 1,000 रुपये दिए जाते थे. पुलिस पड़ताल में यह भी सामने आया कि मौके से पकड़े गए कुछ पुरुषों से 1,500 रुपये प्रति व्यक्ति की रकम ली गई थी.
फरार आरोपियों की तलाश
कार्रवाई के बाद पुलिस ने मकान को सील कर दिया है और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक कि यह रैकेट लंबे समय से सक्रिय था, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर समय रहते अभियान चलाकर इसे धराशायी कर दिया गया. मुरादा पुलिस के मुताबिक फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया गया है, जल्द ही वह कानून की गिरफ्त में होंगे.