Noida: ऐसा विवाद हुआ कि दबंगों ने पीट-पीटकर रिकवरी एजेंट को मार डाला, साथी घायल
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के कैमराला गांव में रविवार देर रात मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. रिकवरी एजेंट हरकेश (30) अपने दोस्त मोहित के साथ ड्यूटी से लौट रहा था. गांव के बाहर क्रिकेट खेलकर शराब पी रहे कुछ युवकों ने सड़क पर गाड़ी खड़ी कर रखी थी. हरकेश ने गाड़ी हटाने को कहा तो विवाद बढ़ा. नशे में धुत युवकों ने लाठी-डंडों से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हरकेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है.




