लिव-इन में मणिपुर की लड़की और कोरिया का लड़का… पार्टी के दौरान हो गया कांड!
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में सनसनीखेज हत्या का मामले सामने आया है. मणिपुर की 22 साल की लुंजेना पमाई ने अपने लिव-इन पार्टनर साउथ कोरिया के 47 साल के डक ही यूह को चाकू गोदकर मार डाला. यूह लॉजिस्टिक कंपनी में मैनेजर थे. दोनों ATS पायस हाइडवे सोसाइटी में 2 साल से साथ रह रहे थे. शनिवार रात शराब पीने पर विवाद हुआ. यूह के नशे में मारपीट करने से गुस्साई लुंजेना ने हमला किया. फिर खुद अस्पताल ले गई, जहां मौत हुई. पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में लिया है और जांच जारी है.




