दो सगी बहनों का सपना चूर; मजदूरी कर शादी के लिए जोड़े थे 2.5 लाख रुपये, साइबर ठगों एक झटके में अकाउंट कर दिया खाली

ग्रेटर नोएडा के दनकौर की दो सगी बहनें सुनीता और भावना के पिता की कुछ साल पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है. वह मेहनत-मजदूरी कर खुद की शादी के लिए पैसे जोड़ रही थीं. इस बीच साइबर ठगों ने उनके अकाउंट से 2.5 लाख रुपये उड़ा डाले.

नोएडा में साइबर फ्रॉड Image Credit:

ग्रेटर नोएडा की रहने वाली दो सही बहनों ने मेहनत-मजदूरी कर अपनी शादी के लिए पैसे जुटा रही थीं. लेकिन साइबर ठगों ने उनके सपनों को चूर कर दिया. दनकौर कस्बे की रहने वाली इन दो बहनों के बैंक खातों से साइबर ठगों ने करीब ढाई लाख रुपये निकाल लिए. ठगी की जानकारी मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया.

दोनो बहनों ने मेहनत-मजदूरी कर जमा की थी रकम

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बा निवासी सुनीता और भावना के पिता की कुछ वर्ष पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है. परिवार में अब उनकी बुजुर्ग मां और एक भाई हैं. दोनों बहनें काफी समय से मां के साथ मिलकर मजदूरी कर रही थीं. साथ ही अपनी शादी के लिए धीरे-धीरे पैसे जोड़ रही थीं. लेकिन रविवार को जब उन्हें बैंक खाते से पैसे निकलने की जानकारी मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

बिना मैसेज और ओटीपी के निकल गए पैसे

परिजनों के अनुसार, बिना किसी ओटीपी या जानकारी के खाते से रकम निकाल ली गई. आशंका जताई जा रही है कि यह मामला साइबर ठगी से जुड़ा हुआ है. पीड़ित परिवार ने तुरंत कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. कोतवाली प्रभारी मुनींद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बैंक डिटेल और साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही ठगों को गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस ने लोगों से की ये अपील

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल, लिंक या मैसेज पर भरोसा न करें और बैंक से जुड़ी जानकारी किसी से साझा न करें. हल्की सी लापरवाही आपका बैंक अकाउंट साफ करा सकता है. आपके जीवन भर की पूंजी एक झटके में खत्म हो सकती है.