240 करोड़ का मेगा निवेश: नोएडा में वंडरलैंड फूड्स की नट्स फैक्ट्री, 750 महिलाओं को मिलेगा रोजगार

वंडरलैंड फूड्स और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच बड़ी डील हुई है. वंडरलैंड फूड्स यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में 240 करोड़ रुपये की लागत से नट्स और ड्राई फ्रूट्स की नई प्रोसेसिंग फैक्ट्री लगाएगी. उन्होंने दावा किया है कि इस परियोजना से 750 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार मिलेगा.

यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में वंडरलैंड फूड्स की नट्स फैक्ट्री, Image Credit:

यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में हेल्दी स्नैक्स और ड्राई फ्रूट्स बनाने वाली जानी-मानी कंपनी वंडरलैंड फूड्स जल्द बड़ा निवेश करने जा रही है. कंपनी यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में करीब 240 करोड़ रुपये की लागत से नट्स और ड्राई फ्रूट्स की नई प्रोसेसिंग फैक्ट्री लगाएगी. इससे लोगो को जल्द रोजगार के अवसर प्रदान होंगे.

वंडरलैंड फूड और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच हुआ समझौता

इस परियोजना के लिए वंडरलैंड फूड्स और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच समझौता हुआ है. यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने 17 दिसंबर को सेक्टर-8D में कंपनी को 30 हजार वर्ग मीटर जमीन का लेटर ऑफ इंटेंट सौंपा दिया है. इस दौरान प्राधिकरण के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

इस फैक्ट्री को लगाने के लिए कंपनी को 140 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश (FDI) भी मिल रहा है. यह निवेश आशा वेंचर्स फंड और ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट के जरिए किया जा रहा है. इससे फैक्ट्री में आधुनिक मशीनें और नई तकनीक लगाई जा सकेगी.

जमीन पर कब्जा मिलते ही जल्द निर्माण होगा शुरू

कंपनी ने बताया कि जमीन मिलने के बाद करीब दो साल में उत्पादन शुरू हो जाएगा. फैक्ट्री पूरी तरह शुरू होने पर इससे हर साल लगभग 800 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. वंडरलैंड फूड्स के संस्थापक राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि इस परियोजना से 750 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार मिलेगा. खासतौर पर समाज के कमजोर वर्ग की महिलाओं को काम दिया जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी.

रोजगार में होगी बढ़ोतरी

प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि इस निवेश से यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. यह परियोजना उत्तर प्रदेश को फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में मजबूत पहचान दिलाने में भी मदद करेगी.