यूं ना जाओ छोड़कर… पति के पास जाना चाहती थी गर्लफ्रेंड, गुस्से में बॉयफ्रेंड ने वायरल कर दी तस्वीरें
नोएडा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं. दरअसल, नर्स अपने पति के पास वापस जाना चाहती थी, जिससे नाराज होकर बॉयफ्रेंड ने यह कदम उठाया. तस्वीरें वायरल होने के बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है. यहां एक निजी अस्पताल में काम करने वाले युवक ने इसी अस्पताल की नर्स की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया में डाल दी है. देखते ही देखते यह तस्वीरें वायरल होने लगीं. जानकारी होने पर नर्स ने नोएडा फेज तीन थाना पुलिस में आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पीड़िता के साथ प्रेम संबंध थे, लेकिन अब पीड़िता अपने पति के पास जाना चाहती थी.
फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता मूल रूप से झारखंड की रहने वाली है. वह यहां नोएडा के फेज-3 थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है. इसी अस्पताल में उसका सहकर्मी रघुवीर भी काम करता है. एक साथ काम करते हुए दोनों में दोस्ती हुई और धीरे धीरे यह दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई. इसके बाद दोनों एक दूसरे से अकेले में मिलने जुलने लगे थे.
सोशल मीडिया पर डाल दी तस्वीरें
पीड़िता के मुताबिक प्रेम संबंध के दौरान आरोपी ने निजी पलों की कुछ तस्वीरें अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली थी. पहले तो उसे भी कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन पिछले दिनों उनके बीच थोड़ा विवाद हो गया था. दरअसल वह कुछ दिनों के लिए अस्पताल से छुट्टी लेकर अपने पति के पास झारखंड जाना चाहती थी. उसने यह बात रघुवीर को बताई तो वह भड़क गया. उसने उसे रोकने की खूब कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी तो आरोपी ने पहले उसे बदनाम करने की धमकी दी और फिर निजी पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया.
परिचितों ने दी जानकारी
पीड़िता के अनुसार, सोशल मीडिया में उसकी तस्वीरें वायरल होने से उसके जान पहचान के लोगों ने इसे देखकर उसे फोन किया. इसके बाद उसे आरोपी की हरकत की जानकारी हुई. वह खुद भी सोशल मीडिया में इन तस्वीरों को देखकर हैरान रह गई. आखिर में उसने फेज-3 थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराया है. नोएडा फेज-3 थाना प्रभारी के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही इसमें आरोपी की भूमिका की भी जांच की जा रही है.