प्राइवेट बसों से 300 रुपये में भी नोएडा से लखनऊ नहीं जा रहा कोई… मथुरा हादसे का दिख रहा असर

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण हादसे के बाद लोगों में बस यात्रा को लेकर डर बढ़ गया है. इससे बसों की बुकिंग में भारी कमी आई है. स्थिति यहां तक आ गई है कि नोएडा से लखनऊ तक का किराया 700-1500 रुपये से घटकर अब सिर्फ 300-700 रुपये हो गया है. इसके बाद भी सीटें खाली हैं. ट्रांसपोर्टर्स के मुताबिक हादसे के खौफ में लोग यात्रा से कतरा रहे हैं.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

कोहरे के चलते मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण हादसे के बाद अब लोगों की चिंता बढ़ गई है. ट्रेनों में भीड़ की वजह से बस से यात्रा एक बेहतर विकल्प बन गया था, लेकिन हादसे के बाद बसों में बुकिंग कम हो गई है. लोग बस से यात्रा करने से भरसक परहेज करने लगे हैं. इसका सीधा असर बसों के किराये पर दिखाई दे रहा है. हादसे के बाद प्राइवेट ट्रांसपोर्टर्स द्वारा संचालित बसों का किराया आधे से भी कम हो गया है.

दरअसल, घने कोहरे के कारण मंगलवार तड़के यमुना एक्सप्रेस-वे पर सात बसों समेत कई छोटी गाड़ियों की टक्कर हो गई थी. यह टक्कर इतनी भयानक थी कि पहले एक बस में आग लगी और देखते ही देखते कई बस इस आग की चपेट में आ गए. इस हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं सैकड़ों लोगों को गंभीर स्थिति में अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जहां इनमें से ज्यादातर लोग जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं.

300 में दिल्ली से लखनऊ

इस हादसे के बाद से ही प्राइवेट बसों के किराये में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. नोएडा से लखनऊ तक जाने के लिए जहां आमतौर पर 700 से 1500 रुपये तक किराया लगता था. आज (बुधवार) को उन्हीं बसों का किराया महज 300 से 700 रुपये तक हो गया है. इसके बाद भी अधिकतर बसों में सीटें खाली हैं. सबसे अधिक Intercity बस के किराये में गिरावट हुई है. इस ट्रांसपोर्ट की भी एक बस में का वीडियो मथुरा के एक्सीडेंट में वायरल हुआ था. इस बस में आग लगी थी.

अपनी गाड़ियों में चलने से भी डरे लोग

इस हादसे का असर लोगों के दिल और दिमाग में बैठ गया है. आलम यह है कि कई बसों में जिन लोगों ने पहले से सीटें बुक कर रखी थी, उनमें कैंसिलेशन भी खूब आ रहा है. वहीं लोग एक बार फिर ट्रेनों की ओर रूख करने लगे हैं, लेकिन यहां मुसीबत यह है कि ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही. धुंध और कोहरे की वजह से हुए इस हादसे को देखते हुए लोग अपनी गाड़ियों में भी चलने से डरने लगे हैं. ऐसे हालात में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी यात्रा को पोस्टपोन कर दिया है.