आज से माघ मेला शुरू, पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में लगाई आस्था की डुबकी; देखें कैसी है व्यवस्था
आज से संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेला 2026 शुरू हो गया है. पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई. महाकुंभ के हादसों से सबक लेते हुए इस बार सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम हैं. पुलिस बल के अलावा मेले में एसटीएफ, एटीएस की भी तैनाती है. आपातकालीन मदद के लिए मेला सेवा ऐप और पहली बार रैपिडो बाइक टैक्सी सेवा शुरू की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा मिलेगी.
संगम नगरी प्रयागराज में आज से माघ मेला 2026 शुरू हो गया है. पौष पूर्णिमा के अवसर पर हजारों की तादात में श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई. कल्पवासी तो सुबह चार बजे से स्नान शुरू कर ही दिए थे, शहर की तरफ से भी श्रद्धालओं का रेला संगम की ओर चल पड़ा था. इसकी वजह से शहर से संगम की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गई. मेला प्रशासन को अनुमान है कि त्रिवेणी में आज 25 से 30 लाख श्रद्धालु स्नान करेंगे.
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के अनुमान को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने देर रात में ही मोर्चा संभाल लिया था. वहीं महाकुंभ के दौरान हुए हादसे से सबक लेते हुए इस बार मेला प्रशासन ने सुरक्षा के फुलप्रूफ इंतजाम किए हैं. पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार के मुताबिक पूरे संगम क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही ळै. सरुक्षा के लिए नागरिक पुलिस के अलावा एसटीएफ, एसएसएफ और एटीएस को भी उतारा गया है. स्नान के दौरान किसी तरह का हादसा रोकने के लिए पानी में जल पुलिस की तैनाती की गई है. वहीं ड्रोन की मदद से आसमान से मेला परिसर की निगरानी कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम संगम क्षेत्र में पुलिस बलों ने फ्लैग मार्च किया है.
ऐसे मिलेगी तुरंत मदद
माघ मेले की भीड़ में आप कहीं खो गए या आपकी तबियत खराब हो गई तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस तरह की इमरजेंसी में श्रद्धालुओं की मदद के लिए मेला प्रशासन ने मेला सेवा ऐप तैयार किया है. यह ऐप आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा मेला क्षेत्र में लगे बिजली के सभी खंभों पर क्यूआर कोड लगाया गया है, जिसे स्कैन कर आप अपने लोकेशन में इमरजेंसी मदद ले सकेंगे. मेला प्रशासन के मुताबिक इस ऐप की सेवा किसी भी तरह की इमरजेंसी में ली जा सकती है.
रैपिडो के साथ करार
माघ मेले में ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा के लिए मेला प्रशासन ने पहली बार बाइक टैक्सी शुरू की है. प्रयागराज कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के मुताबिक रैपिडो के साथ करार किया गया है. इस व्यवस्था के तहत प्रयागराज में किसी भी रेलवे स्टेशन या बस स्टॉप पर उतर कर लोग बाइक बुक कर सकेंगे. बाइक टैक्सी श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र के निकटतम प्वाइंट पर ड्रॉप करेगी. इसके लिए मेला प्रशासन ने पहले ही पिकअप और ड्रॉप पॉइंट निर्धारित कर दिए हैं. इसके अलावा पहले का ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम भी बदस्तूर काम करेगा.
चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स
पुलिस कमिश्नर प्रयागराज जोगिंदर कुमार के मुताबिक मेला क्षेत्र में सुरक्षा इंतजाम की निगरानी के लिए 7 अपर पुलिस अधीक्षक और 14 पुलिस उपाधीक्षक रैंक के अधिकारियों को तैनात किया गया है. वहीं फील्ड यूनिट में 29 निरीक्षक, 221 पुरुष उपनिरीक्षक, 15 महिला उपनिरीक्षक, 1593 पुरुष मुख्य आरक्षी तथा 136 महिला मुख्य आरक्षियों की तैनाती की गई है. इसी प्रकार मेला क्षेत्र में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए 4 यातायात निरीक्षक, 38 यातायात उपनिरीक्षक तथा 381 यातायात मुख्य आरक्षी तैनात किए गए हैं. इनके अलावा 1088 होमगार्ड और 304 पीआरडी कर्मी भी मेले में लगाए गए हैं.
ये हैं सुरक्षा के स्पेशल इंतजाम
माघ मेले में एटीएस की दो टीमें लगाई गई हैं. इनके अलावा कानून-व्यवस्था एवं आपदा प्रबंधन के लिए पीएसी की 5 बाढ़ राहत कंपनियां, 7 कानून-व्यवस्था कंपनियां तथा मुख्य स्नान पर्व के लिए 5 कानून-व्यवस्था कंपनियों की तैनाती है. इनके अलावा 2 एनडीआरएफ की टीमें, 1 एसडीआरएफ की टीम, आरएफ की 2 कंपनियों के अलावा एसटीएफ और एसएसएफ और आरएएफ की टीमें भी मेले में लगी हैं. मेले में आंतरिक सुरक्षा एवं सघन चेकिंग के लिए 6 बीडीडीएस की टीमें, 10 एएस चेक टीमें, 1 एंटी माइन्स टीम, 2 एटीएस टीमें तथा 100 लोकल इंटेलीजेंस की टीमों को लगातार माघ मेले की सघन चेकिंग के लिए लगाया गया है.
