‘मम्मी किसी और के साथ भागी’, थाने पहुंचा बच्चा, बोला- जेवर भी ले गईं
सहारनपुर से एक अजीबोंगरीब मामला सामने आया है, जहां दो बच्चों की मां अपने से कम उम्र के प्रेमी के साथ फरार हो गई. इसके साथ ही महिला पर घर के गहने और नगदी की चोरी का भी आरोप है. इसे लेकर उसका 17 साल का नाबालिग बेटा थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा.

सहारनपुर में दो बच्चों की मां ने पति की मौत के बाद ऐसा कारनामा कर डाला कि उसका 17 साल का नाबालिग बेटा थाने के बाहर पुलिस से गुहार लगाता नजर आया. थाने पहुंचकर नाबालिग ने बताया कि उसकी मां अपने से छोटी उम्र के प्रेमी संग फरार हो गई है. इसके अलावा भी महिला पर कई आरोप लगे है. इसके लिए बेटे ने पुलिस को तहरीर दी है.
मां के प्रेमी संग फरार हो जाने के बाद उसके बच्चे खासा परेशान हैं. आरोप है कि महिला, घर में रखे साढ़े तीन लाख रुपए और जेवर भी अपने साथ ले गई है. इसे लेकर पुलिस को तहरीर दी गई है. नाबालिग बेटे ने ये भी शिकायत की है कि उसकी मां की 3 सहेलियां उसे जान से मारने की धमकी दे रही हैं.
बच्चे ने बताई पूरी कहानी
गंगोह कोतवाली पहुंचे बेटे ने बताया की कुछ समय पहले बीमारी के चलते उसके पिता की मौत हो गई थी. इसके बाद उसकी मां का अफेयर मुजफ्फरनगर के रहने वाले एक लड़के से हो गया. कुछ दिन पहले उसकी मां, रिहाना शहजादी और नूरजहां के साथ पंजाब गई थी. इसके बाद पता चला कि वो किसी युवक के साथ फरार हो गई है. बेटे का कहना है की जब उसने रिहाना और नूरजहां से अपनी मां के बारे में पूछा तो उन्होंने उसे जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. जिसके चलते वो काफी डरे हुए हैं.
बाकी संपत्ति भी हड़पना चाहता है प्रेमी
प्रेमी संग फरार हुई इस महिला के बेटे ने पुलिस को बताया कि उनकी मां अपने साथ घर की जमा-पूंजी भी ले गई है. इसके अलावा प्रेमी पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी लग रहे हैं. बच्चों ने बताया कि आरोपी उनके घर के सारे सामान के साथ- साथ पिता द्वारा खरीदे गए प्लॉट को भी हड़पना चाहता है. उनके पास खाने तक के लिए पैसे नहीं हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.



