उफनती गंगा के पुल पर चढ़ा रीलबाज युवक, अचानक बिगड़ा बैलेंस फिर…

प्रयागराज में एक शख्स को उफनती नदी के पुल पर रील बनाना भारी पड़ गया. इसी के चलते वो पुल की रेलिंग पर चढ़ गया. वीडियो बनाते समय युवक का बैलेंस बिगड़ गया और वो गंगा में जा गिरा. सूचना मिलते ही जल पुलिस के साथ- साथ SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद युवक की जान बचाई जा सकी.

SDRF ने बचाई जान

यूपी के प्रयागराज में एक ऐसी घटना सामने आई, जहां एक युवक को रील बनाना इस कदर भारी पड़ गया कि बमुश्किल उसकी जान बच पाई. घटना प्रयागराज के शास्त्री ब्रिज की है, जहां रील बनाने के लिए एक शख्स पुल की रेलिंग पर चढ़ गया. फिर अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा तो पुल से नीचे उफनती गंगा में जा गिरा. नदी का उफान इतना तेज था कि वो भी नदी के बहाव के साथ बहने लगा.

SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

आसपास मौजूद लोगों ने जैसे ही इस युवक के गिरते देखा. तो उनमे से एक शख्स ने तुरंत इसकी सूचना जल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जल पुलिस, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमों को तत्काल मौके पर पहुंचीं. साझा प्रयास के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को बचा लिया गया. इसके बाद उसे चौकी संगम को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट और रील बनाने से बचें, जो जानलेवा साबित हो सकते हैं.

नदी में गिरने वाला युवक लखीमपुर खीरी जिले का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक वो एक यू- ट्यूब चैनल चलाता है. उसी के लिए वो वीडियो बना रहा था. तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से हादसा हो गया.

पहले भी आ चुके हैं कई मामले

ये ऐसा पहला मामला नहीं है, जब रील बनाने के चक्कर में जान जोखिम में पड़ गई हो. इसके पहले भी सैकड़ों ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जब खतरनाक शॉट दिखाने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बड़े जोखिम उठा लेते हैं. ये कदम कई बार उनके लिए जानलेवा भी साबित हो जाते हैं. चाहे वो चिड़ियाघर में बाघ के बाड़े में गिरने की घटना हो या कोई अन्य घटना. फिलहाल इन्फ्लुएंसर्स को ऐसे जोखिमों से बचना चाहिए जो उनके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं.