अमेठी की रेशमा और रायबरेली का अभिषेक, Insta पर हुआ प्यार तो तोड़ दिया धर्म का बंधन; मंदिर में लिए 7 फेरे

सोशल मीडिया पर मिले अमेठी और रायबरेली के अभिषेक-रेशमा की प्रेम कहानी की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. प्यार में दोनों ने धर्म के बंधन को तोड़ा, मंदिर में शादी रचाई और सात जन्मों के साथ शपथ लेकर कहा कि अब उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता. दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. रेशमा ने स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाया, कहती हैं कि प्यार के आगे कोई दीवार नहीं.

मंदिर में रेशमा ने अभिषेक संग लिए सात फेरे Image Credit:

कहते हैं प्यार का कोई बंधन नहीं होता, यदि होता है तो प्रेमी जान उसे तोड़ने में संकोच नहीं करते. कुछ इसी तरह का मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली में देखने को मिला है. यहां रहने वाले एक हिन्दू युवक अभिषेक को रायबरेली की रहने वाली मुस्लिम लड़की रेशमा से प्यार हो गया. दोनों ना केवल ये जीव साथ बिताना चाहते थे, बल्कि सात जन्मों के रिश्ते पर भी मुहर लगाना चाहते थे. हालांकि उनके रिश्ते पर दोनों के परिवार वालों ने बंदिश लगा दी. फिर क्या था, दोनों चुपचाप घर से भागे और रायबरेली के एक मंदिर में जाकर सात फेरे लेकर 7 जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खा ली.

इनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो इस समय सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं. आइए, इनकी पूरी कहानी बताते हैं. अभिषेक और रेशमा कहते हैं कोविड के समय दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए थे. इसी दौरान दोनों इंस्टाग्राम पर फ्रेंड बने. सोशल मीडिया की यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई, इन्हें खुद पता नहीं चला. तीन साल पहले दोनों ने पहली बार मिलने का प्रोगाम बनाया और मिले भी. इस पहली मुलाकात में ही दोनों ने साथ में जीवन बिताने की ठान ली.

घर वाले हो गए बैरी

रेशमा और अभिषेक कहते हैं कि कुछ दिनों तक ऐसे ही उनका प्यार सोशल मीडिया और वाट्सऐप पर ही जवां होता रहा, लेकिन कुछ समय बाद दोनों ने अपने फैसले अपने परिवारवालों को बता दी. चूंकि लड़की मुस्लिम और लड़का हिंदू है, इसलिए दोनों के ही परिवार वाले इस रिश्ते के विरोध में आ गए. विरोध इतना प्रबल हो गया कि दोनों की मुलाकात पर बंदिशें लगा दी गई. ऐसे में दोनों ने धर्म के बंधन और समाज की बेड़ियों को तोड़ने का फैसला किया. अभिषेक ने रायबरेली में एक मंदिर के पंडित जी से बात की और रेशमा को अवगत करा दिया.

देव प्रतिमा के सामने ली शपथ

इसके बाद रेशमा भी चुपचाप घर से निकली और रायबरेली के मंदिर में आकर हिन्दू रीति रिवाज से शादी रचा लिया. देव प्रतिमा के सामने दोनों ने साथ जीने मरने और 7 जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाई और फिर अपने अपने घर चले गए. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बैरहना मोहल्ले का है. शादी के बाद रेशमा ने कहा कि अभिषेक उसका प्यार है और अब दोनों को कई अलग नहीं कर सकता. कहा कि उसने अपनी मर्जी से हिन्दू रीति रिवाज से विवाह किया है और अब वह हिन्दू बन गई है.

Latest Stories

नर्सिंग छात्रा के बर्थडे पार्टी में कैसे पहुंचे मुस्लिम दोस्त? लव जिहाद के आरोप, बजरंगदल ने रेस्टोरेंट में काटा बवाल

नए साल में करना है आउटिंग, परफेक्ट हैं ये डेस्टिनेशन; जानें लखनऊ में कहां मनाए जश्न

कहीं भारी ना पड़ जाए नए साल का जश्न… सोशल मीडिया से खाली घरों की जानकारी जुटा रहे चोर, पुलिस ने किया अलर्ट

बॉर्डर पार किया, पाकिस्तान में सजा भी काटी; GF ने भी फेर लिया मुंह… हैरान कर देगी अधूरे प्यार की ये पूरी कहानी

तेरही में जिसके दूध से बना था रायता, रैबीज इंफेक्टेड थी वो भैंस; मौत होते गांव में फैल गई दहशत

जिंदा मरीज को मृत बताया, पुलिस भी बुला ली; तभी… डॉक्टरों की करतूत सुन शर्म से झुक जाएगा सिर