कोबरा को पकड़ कर लाया घर, परिजनों को डराता, स्टंट करता; सांप ने जीभ पर डसा, गंवाई जान

सहारनपुर में 52 वर्षीय किसान की कोबरा के डसने से मृत्यु हो गई. ग्रामीणों की चेतावनी के बावजूद, वह सांप के साथ खेलने की अपनी पुरानी आदत से बाज नहीं आया. वह सांप को हाथ में लकेर स्टंट करना शुरू कर दिया. कभी उसे हवा में लहराता, तो कभी परिजनों को डराता. लेकिन जहरीले कोबरा से बहादुरी उसके लिए जानलेवा बन गई.

कोबरा से खेलना पड़ा भारी, हुई मौत Image Credit:

सहारनपुर के तितरो थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गुर्जर गांव में एक ऐसी दर्दनाक घटना हुई जिसने पूरे इलाके को हिला दिया. खेत से लौटे 52 वर्षीय किसान रामकुमार की मौत कोबरा के डसने से हो गई. इस हादसे की वजह बनी उसकी खतरों से खेलने की आदत. अत्यंत जहरीले कोबरा ने उसे हाथ और जीभ पर डसा, जिससे उसकी मौत हो गई.

ग्रामीणों के मुताबिक, रामकुमार को खेत की झाड़ियों में एक काले रंग का कोबरा सांप दिखाई दिया. डरने की बजाय उसने सांप को पकड़ लिया और घर ले आया. परिवार और पड़ोसी बार-बार मना करते रहे, मगर रामकुमार इसे अपनी बहादुरी मानते हुए हंसता रहा. वह सांप को हाथ में कभी उसे हवा में लहराता, तो कभी परिजनों को डराता.

यह घटना लापरवाही का दुखद परिणाम

खेलते-खेलते जब रामकुमार ने सांप को अपने चेहरे के पास लाने की कोशिश की, तभी कोबरा ने झपट्टा मारते हुए पहले उसके हाथ पर और फिर जीभ पर ज़हर उंडेल दिया. अत्यंत जहरीले कोबरा के डसने से जहर तेजी से फैला. परिवार ने कई जगह इलाज कराया पर जान नहीं बची. यह घटना उसकी लापरवाही का दुखद परिणाम है.

इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाया, जिसमें रामकुमार को काले रंग के कोबरा को हाथ में लेकर बैठे हुए देखा जा सकता है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. गांव वालों के अनुसार, रामकुमार को बचपन से ही सांप पकड़ने का शौक था. पहले भी कई बार सांपों ने उसे डसा था.

सपेरों के पास भी गए, लेकिन नहीं बची जान

लेकिन इस बार रामकुमार की जहरीले कोबरा ने उसकी जान ले ली. इस बार उसने जो कोबरा पकड़ा था, वह अत्यंत जहरीला था. ज़हर शरीर में तेजी से फैल गया और कुछ ही समय में उसने रामकुमार की हालत बिगाड़ दी. परिवारजन उसे देसी उपचार और सपेरों के पास भी लेकर गए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

बताया गया कि यह कोबरा प्रजाति का अत्यंत विषैला सांप था. हालत में कोई सुधार न होने पर परिजन उसे गंगोह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि रामकुमार की मौत हो चुकी है. रामकुमार की मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.