आतंकी आदिल की डायरी में छिपे कोड वर्ड का क्या है असली मतलब?
दिल्ली ब्लास्ट में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) मॉड्यूल से जुड़े डॉ. आदिल अहमद राथर की डायरी से सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. डायरी में कोड वर्ड्स, कई मोबाइल नंबर और लोकेशन मिले. आदिल ने श्रीनगर JeM के पोस्टर लगवाए थे. जांच में खुलासा हुआ है कि आदिल देवबंद मदरसों में कश्मीरी छात्रों को टारगेट कर रहा था. डायरी में ‘कैंप 15’ कोड से 15 कश्मीरी छात्रों को रेडिकल करने का प्लान लिखा है. वह ‘मेडिकल कैंप’ के बहाने मदरसों में जाता था. आदिल का लक्ष्य छात्रों को ‘स्लीपर सेल’ में बदलना था और ‘कुछ बड़ा करने’ की साजिश रच रहा था.




