ब्लास्ट से पहले दिल्ली क्यों पहुंचा था डॉ. आदिल? घर के बाहर कचरे से मिला फ्लाइट टिकट
दिल्ली ब्लास्ट को लेकर अब एक और खुलासा हुआ है. धमाके से करीब दस दिन पहले आदिल दिल्ली में मौजूद था. अब यह पता लगाया जा रहा है कि वह वहां किससे मिला और कब सहारनपुर लौटा. आदिल को 6 नवंबर से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके कश्मीर स्थित घर से एके-47 राइफल बरामद हुई थी.
दिल्ली ब्लास्ट को लेकर एक और खुलासा हुआ है. आतंकी डॉ. आदिल अहमद की गतिविधियों को लेकर जांच एजेंसियों को नया सुराग हाथ लगा है. सहारनपुर के मानकमऊ इलाके में उसके किराए के मकान के बाहर पड़े कचरे से एक फ्लाइट टिकट मिला है, जिससे बड़ा खुलासा हुआ है.
यह टिकट 31 अक्टूबर की श्रीनगर से दिल्ली की उड़ान का है. इससे साफ संकेत मिलता है कि धमाके से करीब दस दिन पहले आदिल दिल्ली में मौजूद था. अब यह पता लगाया जा रहा है कि वह वहां किससे मिला और कब सहारनपुर लौटा. आदिल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 6 नवंबर को सहारनपुर से गिरफ्तार किया था. आदिल के कश्मीर स्थित घर से एके-47 राइफल बरामद हुई थी. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही फरीदाबाद में विस्फोटक सामग्री मिलने का मामला सामने आया था.
क्या आदिल की दिल्ली यात्रा साजिश का हिस्सा थी?
उधर, 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके ने इस नेटवर्क की गुत्थी को और उलझा दिया है. जांच एजेंसियां अब यह खंगाल रही हैं कि क्या आदिल की दिल्ली यात्रा उसी साजिश का हिस्सा थी या वह किसी ‘कमांड’ के लिए वहां पहुंचा था.
मकान और उसके आसपार के इलाकों की तलाशी
मानकमऊ की अमन विहार कॉलोनी में उसका किराए का मकान फिलहाल बंद है. उस पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. पास के खाली प्लॉटों में तलाशी के दौरान ही यह टिकट मिला. इसपर डक्टर आदिल का नाम और फ्लाइट की तारीख साफ तौर पर दर्ज है.
फॉरेंसिक टीम के पास भेजा गया टिकट
सूत्रों के अनुसार, यह टिकट फिलहाल पुलिस की कस्टडी में है और इसे अहम सबूत के तौर पर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. एजेंसियां यह भी जांच रही हैं कि दिल्ली में रहने के दौरान आदिल किन लोगों के संपर्क में था और क्या वही कड़ी धमाके तक जाती है.