10 महीने में फिर ‘इकरा हसन’ के FB अकाउंट से विवादित पोस्ट, CM योगी के लिए आपत्तिजनक भाषा; मचा बवाल
समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के नाम से बने एक फर्जी फेसबुक अकाउंट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हुआ है. इस अकाउंट के 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. इकरा हसन ने पहले भी पुलिस में शिकायत की थी कि यह अकाउंट फर्जी है और उनकी छवि खराब कर रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब यूपी पुलिस सक्रिय हुई है.
उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के नाम से बने फेसबुक अकाउंट से एक बार फिर विवादित पोस्ट किया गया है. इस वीडियो पोस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. इस पोस्ट पर लोगों ने आपत्तिजनक कमेंट भी किए हैं. इस वीडियो पोस्ट के सामने आने के साथ ही राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया है. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर सांप्रदायिक रंग चढ़ने लगा है.
बता दें कि 10 महीने पहले भी सांसद इकरा हसन के नाम से बने इस अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट किए गए थे. उस समय सांसद इकरा हसन ने दिल्ली के संसद मार्ग के डीसीपी को एक शिकायती पत्र दिया था. इसमें उन्होंने इस अकाउंट को फर्जी बताते हुए अज्ञात लोगों पर उनकी छवि धुमिल करने का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया था कि इस अकाउंट को तत्काल बंद कराया जाए. हालांकि उसके बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. वहीं इस अकाउंट से लगातार आपत्तिजनक पोस्ट आते रहे.
5 लाख से ज्यादा हैं फॉलोवर
लेकिन अब इस अकाउंट से सीधे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला किया गया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस इस पोस्ट को देखते ही हरकत में आ गई है. बता दें कि सांसद इकरा हसन के नाम से बने इस अकाउंट पर करीब पांच लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं. इस अकाउंट से पोस्ट किए गए एक ही फ्रेम में दो वीडियो क्लिप हैं. एक में सीएम योगी हैं, जिन्हें दंगाई गुरू लिखा है तो नीचे संत प्रेमानंद हैं, जिनके लिए धर्मगुरु लिखा है. इस पोस्ट के कमेंट्स सेक्शन में कई यूज़र्स के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है.
और भी हैं कई अकाउंट
जानकारी के मुताबिक सांसद इकरा हसन के नाम से यह कोई पहला फर्जी अकाउंट्स नहीं है, जिससे इस तरह के आपत्तिजनक पोस्ट किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक उनके नाम से फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर आधा दर्जन से अधिक अकाउंट हैं. इनमें से ज्यादातर अकाउंट पर वेरिफाइड का बैज भी लगा है. इन सभी अकाउंट से विवादित पोस्ट किए जा रहे हैं. इन पोस्ट को लेकर सांसद इकरा हसन पहले ही साफ कर चुकी हैं कि यह सब फर्जी हैं और इनसे उनका कोई वास्ता नहीं.