सहारनपुर में शाकंभरी देवी के नाम पर न्यू टाउनशिप, 880 करोड़ की लागत से बसेगा नया शहर; जानें क्या होगी खासियत

सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने 880 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सहारनपुर में माता शाकंभरी देवी के नाम पर एक नया टाउनशिप विकसित करने का फैसला किया है. करीब 53 हेक्टेयर में इस बसने वाली इस टाउनशिप में 1436 आवासीय प्लॉट होंगे. इसके अलावा यहां हरियाली, चौड़ी सड़कें, मार्केट, स्कूल, अस्पताल और पार्क आदि खोलने की भी योजना है. यह परियोजना दो चरणों में पूरी होगी और दिवाली तक लॉन्च होने की उम्मीद है.

फाइल फोटो Image Credit: Freepik

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शाकंभरी देवी के नाम पर एक न्यू टाउनशिप बसाने की योजना है. इस योजना के लिए सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण का काम भी शुरू कर दिया है. करीब 53 हेक्टेयर जमीन पर बनने वाली इस टाउनशिप में 880 करोड़ रुपये से अधिक लागत आने का अनुमान है. इसमें छोटे बड़े 1436 आवासीय प्लॉट काटे जाएंगे और निर्धारित प्लान के तहत इन प्लाटों पर लोगों को घर बनाने की अनुमति दी जाएगी.

सहारनपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक माता शाकंभरी देवी के नाम से बसने वाले इस न्यू टाउनशिप में हरियाली, चौड़ी सड़कें, मार्केट आदि की व्यवस्था होगी. मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत इस न्यू टाउनशिप योजना को बनाया जाएगा. इस योजना के लिए 52.9751 हेक्टेयर जमीन की मार्किंग करते हुए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया गया है. इस योजना में बहलोलपुर, सैदपुर, चुनहटी गाडा और मोहम्मदपुर इलाके की जमीन एक्वायर की जाएगी.

ये होंगी खास सुविधाएं

अधिकारियों के मुताबिक जमीन अधिग्रहण और जमीन के समतलीकरण में करीब 880 करोड़ से अधिक की लागत आएगी. बता दें कि इस योजना के लिए पूर्व में ही प्राधिकारण ने मार्किंग कर दिया था. इसके बाद कई किसानों ने अपनी जमीनों का बैनामा भी कर दिया.वहीं बाकी जमीन का बैनामा कराने के लिए प्राधिकरण ने कवायद तेज कर दी है. सहारनपुर में दिल्ली रोड पर बसने वाली इस टाउनशिप को वैश्विक स्टैंर्ड के आधारपर बसाने की योजना है. इसमें स्कूल, हॉस्पिटल, पार्क, शॉपिंग मॉल, प्ले ग्राउंड, कम्यूनिटी सेंटर और जिम भी खुलेंगे. वहीं वाहनों की पार्किंग के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग, इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट, सौर ऊर्जा , गैस पाइपलाइन आदि की सुविधा होगी.

दो चरणों में पूरा होगा प्रोजेक्ट

प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक इस टाउनशिप के प्रोजेक्ट को दो चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में सेक्टर ए, बी, डी, जी और दूसरे चरण में सैक्टर सी, ई, एफ को प्लान किया गया है. इसमें सैक्टर सी को सिर्फ कमर्शियल प्रोजेक्ट के लिए रखा गया है. योजना के तहत इसमें 1436 आवासीय प्लॉट (90 वर्गमीटर से 288 वर्गमीटर तक) होंगे. इसमें प्लॉटों का आवंटन लॉटरी से होगा. इस प्रोजेक्ट में 32 हजार से 35 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से प्लॉट्स उपलब्ध होंगे. इस टाउनशिप की लॉन्चिंग दिवाली तक होगी.

कौन हैं शाकंभरी देवी?

किसी समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भयंकर अकाल पड़ा था. लोग दाने दाने को मोहताज हो गए थे. ऊपर से संक्रामक बीमारियों का भी प्रकोप हुआ. मान्यता है कि उन दिनों भगवान की माया यहां देवी स्वरुप में प्रकट हुई और एक विशेष किस्म की साग उगाकर यहां के लोगों की प्राण रक्षा की थी. उन्हीं देवी के प्रयासों से यहां बारिश हुई और एक बार फिर से यह इलाका धन धान्य से संपन्न हो सका था. उसी समय इस देवी का नाम शाकंभरी देवी पड़ा और पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश उन्हें कुलदेवी मानने लगा. तब से अलग अलग स्थानों पर अलग तरीकों से माता की पूजा होती है.