‘या तो ससुराल भेजिए, नहीं तो इच्छा मृत्यु…’, सहारनपुर की हिना ने डीएम से लगाई गुहार
सहारनपुर की एक विवाहिता ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. पीड़िता ने डीएम दफ्तर पहुंचकर न्याय की अपील की है. पीड़िता की मांग है कि या तो उसे ससुराल भेजा जाए, जहां वह अपने पति के साथ रह सके, या फिर इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक विवाहिता ने प्रशासन से ससुराल भेजने या इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की मांग की है. पीड़िता ने यह गुहार जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से लगाई है. महिला दहेज उत्पीड़न और पति की दूसरी शादी से मानसिक तनाव का सामना कर रही है.
पीड़िता ने डीएम दफ्तर पहुंचकर न्याय की अपील की है. पीड़िता की मांग है कि या तो उसे ससुराल भेजा जाए, जहां वह अपने पति के साथ रह सके, या फिर इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए. पीड़िता हिना का आरोप है कि दहेज को लेकर उसके साथ लगातार मारपीट और मानसिक उत्पीड़न किया गया. और अब पति ने दूसरी शादी कर ली है.
बच्चे ना होने की वजह से भी उत्पीड़न किया
पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी साल 2019 में मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी. शादी में उसके मायके पक्ष की ओर से लाखों रुपये खर्च किए गए, इसके बावजूद ससुराल पक्ष दहेज से संतुष्ट नहीं हुआ. उसे लगातार प्रताड़ित किया गया. इसके अलावा हिना का ये भी आरोप है की बच्चे ना होने की वजह से भी उसका उत्पीड़न किया गया.
हिना ने बताया कि दहेज की मांग पूरी न होने और बच्चे ना होने पर उसे ससुराल से निकाल दिया गया. इसके बाद वह अपने माता-पिता के पास छत्तीसगढ़ चली गई. इसी दौरान उसे पता चला कि उसके पति ने उसकी मर्जी और जानकारी के बिना दूसरी शादी कर ली है. जब उसने पूछा तो पति ने कहा कि इस्लाम उसे शादी करने की इजाज़त देता है.
डीएम-SSP ने उचित कार्रवाई का दिया भरोसा
हिना का कहना है कि पति ने उससे कहा कि यह शादी इस्लामिक नियमों के तहत है. हिना का कहना है की उसे अपने पति की दूसरी शादी से कोई दिक्कत नहीं, उसे अपने पति अब्दुल रहमान की दूसरी पत्नी भी कबूल है. लेकिन उसे अपना अधिकार अपना घर चाहिए और वो ससुराल में ही पति के साथ रहना चाहती है.
पीड़िता का कहना है कि वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है, लेकिन ससुराल पक्ष उसे घर में रखने को तैयार नहीं है. आखिरकार परेशान होकर हिना ने न्याय की गुहार लगाई. DM मनीष बंसल और SSP आशीष तिवारी ने हिना को थाना जनकपुरी जाने को कहा ओर उसे उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.